a2zkhabri.com बिलासपुर - कोनी आईटीआई बिलासपुर में बेरोजगारों हेतु लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। पात्र बेरोजगारों को उनके रूचि एवं व्यवसाय अनुसार लोन उपलब्ध कराया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को समय में उपस्थित होकर लोन मेला का लाभ उठा सकता है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं रोजगार कार्यालय में विगत दो वर्षों से पंजीकृत युवाओं को अन्य शर्तों के साथ बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। बिलासपुर जिले में लगभग 6303 पात्र बेरोजगारों को प्रति माह 2500 रु. भत्ते दिए जा रहे है। बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं के साथ - साथ आईटीआई , डिप्लोमा , इंजीनियरिंग , स्नातक आदि के युवा भी शामिल है।
हितग्राहियों को रूचि एवं योग्यतानुसार व्यवसाय में रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु लोन मेला का आयोजन 15 जून 2023 को कोनी आईटीआई बिलासपुर में किया जा रहा है। व्यवसाय लोन हेतु पात्र बेरोजगार प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोन मिला का लाभ ले सकते है।
वे अभ्यर्थी जो बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित है या वे अभ्यर्थी जिनका बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन स्वीकृत हुआ है और स्व रोजगार हेतु लोन लेने के इच्छुक है वे अपने समस्त डॉक्युमेंट्स जैसे - अंकसूची , प्रमाण पत्रों , जाति , निवास , बैंक पासबुक कॉपी , पासपोर्ट फोटो के साथ निर्धारित समय में उपस्थित हो सकते है। लोन लेने के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी कृपया समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जावें।
अन्य सरकारी नौकरी भर्ती ,,,, इसे भी अवश्य देखें 👇-
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक बम्पर भर्ती।
डाक विभाग 12828 पदों में बम्पर भर्ती।
छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी।
जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती।
1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन।
ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना।
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती।
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती।
0 Comments