उद्यान विकास अधिकारी , ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी , सहायक ग्रेड एवं भृत्य सहित अन्य 228 पदों में भर्ती Recruitment in 228 posts including Horticulture Development Officer, Rural Horticulture Extension Officer, Assistant Grade and Peon
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रद्योगिकी विभाग मंत्रालय के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि अभी हाल ही में उद्यान विकास अधिकारी , ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी , सहायक ग्रेड , प्रयोगशाला परिचारक , वाहन चालक , डाटा एंट्री आपरेटर एवं भृत्य सहित अन्य 228 पदों में भर्ती हेतु स्वीकृति सहित संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है।
देखें विज्ञप्ति 👇-
कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी। आवेदक व्यापम के वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
उद्यान विकास अधिकारी - 09
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी - 91
सहायक ग्रेड 03 - 5
प्रयोगशाला परिचारक - 2
वाहन चालक - 4
डाटा एंट्री आपरेटर - 3
भृत्य - 14
माली - 100
कुलपद - 228
आवेदन प्रक्रिया 👇-
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - जल्द अपडेट होगा
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - जल्द अपडेट होगा
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - जल्द अपडेट होगा
परीक्षा तिथि - जल्द अपडेट होगा
आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन
वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in
प्रेस विज्ञप्ति मंत्रालय द्वारा जारी 👇-
नोट - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल्द ही आवेदन प्रक्रिया हेतु अधिसूचना एवं विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा।
अन्य सरकारी नौकरी भर्तियां 👇-
जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती।
छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी।
1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन।
ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना।
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती।
0 Comments