छ.ग. वन विभाग में 1484 पदों में भर्ती शुरू CG Forest Guard direct recruitment, online application released, see number of vacancies according to forest division

वनरक्षक के 1484 पदों में ऑनलाइन आवेदन जारी , 12 वीं पास छात्रों के पास सरकारी नौकरी का मौका Online application released for 1484 posts of forest guard, 12th pass students have government job opportunity

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत फारेस्ट गार्ड के 1484 पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। आवेदन वन विभाग के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया , शुल्क भुगतान , शैक्षणिक अर्हता , आवेदन तिथि , सिलेबस सहित अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। वनरक्षक के पदों में भर्ती हेतु 20 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

कार्यालय प्रधान मुख्य वनसंरक्षक छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार राज्य के विभिन्न वनमंडलों में कुल फारेस्ट गार्ड के 1484 पदों में भर्ती होगी। आरक्षणवार एवं वनमंडल अनुसार रिक्त पदों की सूचि नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में दी गई है। भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हेतु वन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.cgfarest.com पर जाकर अथवा इस पोस्ट में दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से विभागीय विज्ञापन को डायरेक्ट डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन कर सकते है। 

निम्न पद में होगी भर्ती - 

पद का नाम - फारेस्ट गार्ड 

कुलपद - 1484 

विभागीय वेबसाइट - www.cgfarest.com

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 मई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 11 जून 2023 तक 

शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होने के अंक सूचि होने चाहिए। 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

वेतनमान - फारेस्ट गार्ड के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 के तहत 5200 - 20200 एवं ग्रेड 1900 और मूलवेतन 19500 आधार पर प्रति माह भुगतान किया जाएगा। 

प्रथम वर्ष वेतन भुगतान - 19500 का 70 फीसदी एवं देय भत्ते 

द्वितीय वर्ष वेतन भुगतान - 19500 का  80 फीसदी एवं देय भत्ते 

तृतीय वर्ष वेतन भुगतान - 19500 का 90 फीसदी एवं देय भत्ते 

चौथे वर्ष से पूर्ण वेतनमान दिया जाएगा। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा - 

    200 मीटर दौड़ - 25 अंक 

    800 मीटर दौड़ - 25 अंक 

    लंबी कूद - 25 अंक 

    गोला फेंक - 25 अंक 

    कुल - 100 अंक 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 👇- 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

फारेस्ट गार्ड भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्तियां 👇- 

ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी। 

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments