भारतीय डाक विभाग निकली ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों में बम्पर भर्ती , देखें राज्य वार रिक्त पदों की सूचि Indian Postal Department came out with bumper recruitment for 12828 posts of Gramin Dak Sevak, see state wise list of vacant posts
a2zkhabri.com न्यूज़ - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों के पास ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर , असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर , असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के 12828 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। यदि आप भी 10 वीं , 12 वीं पास है और ग्रामीण डाक सेवक के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार ग्रामीण डाक सेवक एवं अन्य पदों में 22 मई से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता , आरक्षणवार पद विवरण , राज्य वार पद विवरण , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , एवं वेतनमान सहित सम्पूर्ण जानकारी को नीचे देखने के बाद ही आवेदन करें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
ग्रामीण डाक सेवक
ब्रांच पोस्ट मास्टर
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर
कुलपद - 12828
राज्य वार पद विवरण नीचे देखें।
आवेदन प्रक्रिया एवं तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 22 मई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 11 जून 2023 तक
आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन हेतु यहाँ ओपन करें।
ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ ओपन करें।
फीस भुगतान स्टेटस चेक हेतु यहाँ ओपन करे।
राज्य वार पद विवरण देखें 👇-
शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 10 वीं या 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।
वेतनमान - पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान निर्धारित है -
ग्रामीण डाक सेवक - 12000 रु. - 29380 रु.
ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12000 रु.- 29380 रु.
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10000 रु.- 24470 रु.
नोट - अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें -
जीडीएस भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
राज्य वार पद विवरण यहाँ देखें।
आवेदन प्रक्रिया हेतु विभागीय वेबसाइट में यहाँ से जाएं।
अन्य सरकारी नौकरी भर्तियां -
पटवारी के पदों में बम्पर भर्ती।
छत्तीसगढ़ सहायक प्राध्यापक भर्ती।
छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी।
जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती।
1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन।
ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना।
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती।
2 Comments
Hello sir mai bhi ek blogger hu yojana, govt job, exam, is tarah ki article post karta hu please aap mere number 6388101538 pe message kare
ReplyDeletePlease fast reply kijiye
ReplyDelete