गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में प्राध्यापक , सहायक प्राध्यापक और एसोसिएट प्रोफ़ेसर की भर्ती Chhattisgarh Recruitment of Professor, Assistant Professor and Associate Professor in Gurughasidas University Bilaspur
Guru Ghasidas University Assistant Professor Vacancy 2023 - गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर ने प्राध्यापक , सहायक प्राध्यापक और एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है।
इसे भी देखें 👇-
जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती।
छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी।
1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन।
ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना।
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती।
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती।
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर आवेदन प्रक्रिया , शैक्षणिक अर्हता , वेतनमान , शुल्क भुगतान , चयन प्रक्रिया , आयु सीमा , वेतनमान सहित अन्य सभी नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें।
विभागीय नोटिफिकेशन 👇-
गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों के अंतर्गत आचार्य , सह आचार्य , सहायक आचार्य एवं सहायक संचालक शारीरिक शिक्षा के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर - 12
एसोसिएट प्रोफ़ेसर - 38
प्रोफ़ेसर - 37
असिस्टेंट डायरेक्टर - 01
पद संख्या एवं आरक्षणवार पद विवरण सहित अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन की अंतिम तिथि - 10 जून 2023 तक।
शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य - 2500 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 2500 रु.
अनु. जाति - 1000 रु.
अनु. जनजाति - 1000 रु.
महिला एवं दिब्यांग - 1000 रु.
विभागीय - विज्ञापन - https://www.ggu.ac.in/Recruit.aspx
विस्तृत विज्ञापन pdf डाउनलोड करें 👇👇-
विस्तृत विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
विषयवार रिक्त पद सूचि एवं आवेदन की अंतिम तिथि अधिसूचना पत्र।
0 Comments