छ.ग. व्यापम - सहायक प्रबंधक भर्ती , ऑनलाइन आवेदन शुरू , देखें सिलेबस सहित सम्पूर्ण जानकारी CG Recruitment of Assistant Manager in Vyapam - Chhattisgarh Forest Produce Cooperative Union

सहायक प्रबंधक की निकली बम्पर भर्ती , 35750 रु. प्रति माह वेतन , देखें विभागीय विज्ञापन सहित सम्पूर्ण नियम और शर्तें Bumper recruitment of Assistant Manager, Rs.35750. Salary per month, see complete terms and conditions including departmental advertisement

a2zkhabri.com रायपुर - कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज सहकारी संघ में सहायक प्रबंधक की 180 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त पदों में भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा लिया जाएगा। आवेदन व्यापम के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का पहले अध्ययन कर लेवें। 

छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षक सहित अन्य 1881 पदों में बम्पर भर्ती। 

विभागीय विज्ञापन - 

कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार , छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से http://vyapam.cgstate.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। 12 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गई है। विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। 

रिक्त पदों की संख्या - 

   सहायक प्रबंधक (उपार्जन ) - 100 

   सहायक प्रबंधक (प्रक्रिया ) - 50 

   सहायक प्रबंधक (निर्माण ) - 15 

   सहायक प्रबंधक (प्रबंधन ) - 15 

   कुलपद - 180 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह एकमुश्त 35750 रु. का भुगतान किया जाएगा। 

परीक्षा कार्यक्रम - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 12 मई से 29 मई 2023 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 29 मई 2023 तक 

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 05 जून 2023 

परीक्षा तिथि - 11 जून 2023 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

सहायक प्रबंधक भर्ती सिलेबस यहाँ देखें। 

व्यापम परीक्षा निर्देश यहाँ देखें। 

प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक। 

ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म। 

अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को देखें 👇- 





Post a Comment

0 Comments