छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत 1709 विभिन्न पदों में होगी भर्ती , देखें विभागीय नोटिफिकेशन Chhattisgarh Vyapam will recruit 1709 posts under Agriculture Department, see departmental notification
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। प्रदेश के अभी कई विभागों में लगभग 35000 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती होना है। कई विभागों में भर्ती विज्ञापन जारी भी हो गई है वहीँ कई विभागों की वेकेंसी आने वाली है। कृषि विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रद्योगिकी विभाग मंत्रालय द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , सहायक ग्रेड , डाटा एंट्री ऑपरेटर , वाहन चालक एवं भृत्य के 1709 पदों में भर्ती की स्वीकृति आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ व्यापम लेगी भर्ती परीक्षा - कृषि विभाग के अंतर्गत 1709 पदों में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार चतुर्थ श्रेणी के पदों से लेकर , सांख्यिकी अधिकारी , वरिष्ठ कृषि अधिकारी , ग्रामीण विस्तार अधिकारी सहित अन्य पदों में भर्ती होगी।
भर्ती हेतु रिक्त पद 👇-
सहायक सांख्यिकी अधिकारी - 52
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी - 22
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी - 916
सर्वेयर - 234
मानचित्रकार - 9
प्रयोगशाला सहायक - 29
शीघ्र लेखक ग्रेड 03 - 4
अनुरेखक - 23
सहायक ग्रेड - 03 - 75
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 34
स्टेनो टायपिस्ट - 34
वाहन चालाक - 56
चतुर्थ श्रेणी - भृत्य , चौकीदार - 221
कुलपद - 1709
आवेदन एवं भर्ती प्रक्रिया 👇-
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - जल्द अपडेट होगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - जल्द अपडेट होगा।
परीक्षा तिथि - जल्द अपडेट होगा।
आवेदन वेबसाइट लिंक - vyapam.cgstate.gov.in पर आवेदन किया जाएगा।
संक्षिप्त विज्ञापन देखें 👇-
नोट - सिलेबस सहित अन्य सभी जानकारी व्यापम द्वारा शीघ्र जारी की जाएगी। जारी होते ही हम जानकारी अपडेट करेंगे।
अन्य भर्तियां 👇-
शिक्षक , छात्रावास अधीक्षक के 34480 पदों में बम्पर भर्ती
नवोदय विद्यालय रिजल्ट यहाँ देखें।
जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती।
1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन।
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती।
0 Comments