a2zkhabri.com न्यूज़ - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा प्रिंसिपल , उप प्रिंसिपल , छात्रावास अधीक्षक , स्टाफ नर्स , टीजीटी शिक्षक , पीजीटी शिक्षक , कला शिक्षक , म्यूज़िक शिक्षक ,वाहन चालक , चौकीदार , अकाउंटेंट सहित अन्य 34480 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप भी उक्त पदों में जाने के इच्छुक है तो नीचे दी गई विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से अवश्य पढ़ें।
विभागीय नोटिफिकेशन -
National Education Society For Trible Students के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया , शैक्षणिक अर्हता , वेतनमान , आयु सीमा , शुल्क भुगतान , चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
प्रिंसिपल - 740
वाइस प्रिंसिपल - 740
टीजीटी शिक्षक - 8880
पीजीटी शिक्षक - 8140
कंप्यूटर शिक्षक - 740
आर्ट टीचर - 740
म्यूजिक टीचर - 740
फिजिकल एजुकेशन टीचर - 1480
लाइब्रेरियन - 740
काउंसलर - 740
स्टाफ नर्स - 740
हॉस्टल वार्डेन - 1480
अकाउंटेंट - 740
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 740
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 1480
कैटरिंग असिस्टेंट - 740
ड्राइवर - 740
इलेक्ट्रिशियन कम प्लम्बर - 740
लैब अटेंडेंट - 740
माली - 740
मेस हेल्पर -1480
कूक - 740
चौकीदार - 1480
स्वीपर - 2220
कुलपद - 34480
आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अगस्त 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अक्टूबर 2023 संशोधित
आवेदन तिथि में वृद्धि एवं अप्लाई लिंक - https://emrs.tribal.gov.in/index.php?lang=1
विभागीय वेबसाइट - https://emrs.tribal.gov.in/
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
विभागीय नोटिफिकेशन 👇-
34480 पदों में भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करें।
विभागीय वेबसाइट पर यहाँ से जाएं।
अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇-
छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के 669 पदों में भर्ती।
1 Comments
Thanks For The Great Content Sir. I will also share with my Friends & once again Thanks a lot.
ReplyDeleteCg Job News