हॉस्टल वार्डन के 669 पदों में भर्ती Chhatrawas Adhikshak Avm Adhikshika Ki Bharti Post 669

 a2zkhabri.com न्यूज़ - यदि आप स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालय  छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों में भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आप लोगो के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रावास अधीक्षक के 335 और छात्रावास अधीक्षिका के 334 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी 12 वीं उत्तीर्ण है और निर्धारित अर्हता रखते है तो छात्रावास अधीक्षक / अधीक्षिका भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते है। 


किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा , आरक्षणवार पद विवरण , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। विभागीय विज्ञापन नीचे दी गई है डाउनलोड कर पहले अच्छे से अध्ययन कर लेवें। 

पद का नाम -

   छात्रावास अधीक्षक - 335 

   छात्रावास अधीक्षिक - 334 

   टोटल - 669 

आवेदन की तिथि -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जुलाई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अगस्त 2023 तक। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि संशोधित - 19 अक्टूबर 2023 तक। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -

   सामान्य वर्ग - 1000 - 1500 रु.

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 1000 - 1500 रु.

   दिब्यांग - निःशुल्क 

   अनु. जाति - निःशुल्क 

   अनु. जनजाति - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

   हॉस्टल अधीक्षक  - 29200 - 92300 रु.

   हॉस्टल अधीक्षिका   - 29200 - 92300 रु.

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया - एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हॉस्टल वार्डन भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से कर सकते है।

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

महत्वपूर्ण लिंक 👇- 

ऑनलाइन आवेदन लिंक।

सिलेबस देखने के लिए यहाँ ओपन करें। 

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments