लेखापाल , सहायक ग्रेड 03 एवं भृत्य की भर्ती , तत्काल करें आवेदन Recruitment of Accountant, Assistant Grade 03 and Servant, apply immediately

 CG Latest Jobs News - छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास एवं सचिव छह.ग. शासन खनिज साधन विभाग के अंतर्गत विकास सहायक , लेखापाल , सहायक ग्रेड 03 एवं भृत्य के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी की गई है। यदि आप नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई भर्ती विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन करने से पहले कृपया आवेदन नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार निम्न पदों में भर्ती होगी

  विकास सहायक 

  लेखपाल 

  सहायक ग्रेड 03 

  भृत्य 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन  में देखें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार प्रति माह वेतन दी जाएगी - 

  विकास सहायक - 75000 रु.

  लेखपाल - 18420 रु.

  सहायक ग्रेड 03 - 14200 रु.

  भृत्य - 11360 रु.

आवेदन फॉर्म एवं विज्ञापन लिंक 👇- 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

आवेदन की तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 09 जनवरी 2024 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 29 जनवरी 2024 तक 

आवेदन का पता - कलेक्टर जिला खनिज संस्थान न्यास निधि जिला दंतेवाड़ा 

आवेदन कैसे करें - आवेदक निर्धारित आवेदन फार्मेट में भरकर दिए गए पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से रजिस्टर्ड डाक  / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेंजें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन देखें 

विभागीय विज्ञापन पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें। 






Post a Comment

0 Comments