छ.ग. स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती ,,, देखें जिलावार विज्ञापन Chhattisgarh Swami Atmanand School Recruitment,,, view district wise advertisement

 a2zkhabri.com रायपुर - शिक्षा विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास प्रदेश में संचालित हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानन्द स्कूलों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि प्रदेश के कई जिलों के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शैक्षणिक अथवा गैर शैक्षाणिक पदों में जाने के इच्छुक है तो दिए गए विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन करने से पहले कृपया सम्बंधित जिला का विभागीय विज्ञापन को पहले अच्छे से अध्ययन अवश्य कर लेवें। 

अन्य भर्तियां 👇- 

प्लाटून कमांडर एवं प्रधान आरक्षक भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम ग्राम सेवक भर्ती। 

कृषि विभाग 558 पदों में भर्ती। 


निम्न पदों में होगी भर्ती 👇- 

  सहायक शिक्षक 

  शिक्षक 

  व्यायाम शिक्षक 

  व्याख्याता 

  प्रधान पाठक 

  सहायक ग्रेड 03 

  कंप्यूटर शिक्षक 

  सहायक शिक्षक विज्ञान 

  ग्रंथपाल एवं अन्य पद 

आरक्षणवार पद विवरण हेतु सम्बंधित जिला का विभागीय विज्ञापन अवश्य देखें। 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान प्रति माह एकमुश्त भुगतान किया जाएगा - 

  सहायक शिक्षक - 25300 रु.

  शिक्षक - 35400 रु.

  व्याख्याता - 38100 रु.

  व्यायाम शिक्षक - 35400 रु. 

  सहायक शिक्षक विज्ञान - 25300 रु.

  कंप्यूटर शिक्षक - 35400 रु.

  ग्रंथपाल - 22400 रु. 

नोट - आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक अर्हता सहित अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई सम्बंधित जिला का विभागीय विज्ञापन देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला सरगुजा यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन बेमेतरा यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला मुंगेली यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला बलरामपुर यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला धमतरी यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला सक्ती यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला दुर्ग यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन कोरबा यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन बलौदाबाजार यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments