छ.ग. भू - अभिलेख शाखा ,, पटवारी के पदों में सीधी भर्ती CG Patwari Bharti Notification Download

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग पटवारी एवं अन्य पदों में भर्ती CG Direct recruitment for the posts of Patwari, see advertisement and apply soon

a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर भू - अभिलेख शाखा के अंतर्गत पटवारी एवं सहायक ग्रेड 03 के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हुए है। राज्य के 12 वीं पास अभ्यर्थी पटवारी एवं सहायक ग्रेड 03 के पदों में भर्ती हेतु आवेदन कर सकते है। उक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन 21 जून 2023 तक निर्धारित है। आवेदक कृपया आवेदन करने से पहले अन्य सभी जानकारी को विभागीय विज्ञापन में अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

कार्यालय कलेक्टर भू - अभिलेख शाखा द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार सहायक ग्रेड 03 एवं पटवारी के पदों में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी एवं 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी पंजीकृत डाक के माध्यम से विभाग को आवेदन भेज सकते है। आवेदन फॉर्म सहित अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन में दी गई है। 

भर्ती विवरण - 

पद का नाम - पटवारी और सहायक ग्रेड 03 

वेतनमान -

    पटवारी - वेतन मेट्रिक्स लेवल 06 

    सहायक ग्रेड 03 - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 

शैक्षणिक अर्हता - 12 वीं पास एवं कंप्यूटर अर्हता होने चाहिए। 

आयु सीमा - 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

सिलेबस पटवारी - 

   भारत और छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान

   सामान्य विज्ञान

   सामान्य गणित 

   कुल वैकल्पिक प्रश्न - 100 

   कुल अंक - 100 

चयन प्रक्रिया पटवारी - कक्षा 12 वीं में प्राप्तांक के आधार पर पद के 10 गुना लिखित परीक्षा हेतु चयन होगा। लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर अंतिम चयन होगा। 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 जून 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जून 2023 तक। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन pdf 👇- 







पटवारी एवं सहायक ग्रेड भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇- 

डाक विभाग 12828 पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी। 

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments