छ.ग. जिला सहकारी एवं राज्य सहकारी बैंकों में 522 पदों की भर्ती CG Jila Sahkari And Apex Bank Bharti Notification

जिला सहकारी एवं अपेक्स बैंक में 522 पदों में होगी भर्ती , देखें रिक्त पदों की सूचि District Cooperative and Apex Bank will recruit 522 posts, see the list of vacant posts

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि छ.ग. जिला सहकारी एवं अपेक्स बैंक में  522 पदों में बम्पर भर्ती होने वाला है। राज्य बनने के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जिला सहकारी बैंकों में भर्ती होने जा रहा है। यदि आप भी जिला सहकारी बैंकों में नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से अवश्य पढ़े। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रदेश के अलग - अलग जिला सहकारी बैंकों एवं राज्य सहकारी बैंकों में कनिष्ठ प्रबंधक , कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग , उप प्रबंधक , सहायक प्रबंधक , सहायक प्रबंधक फील्ड सामान्य सहायक तथा समिति प्रबंधक के 522 पदों में भर्ती होना है। अधिक जानकारी के लिए अपेक्स बैंक के विभागीय वेबसाइट - https://www.cgapexbank.com/recruitment.php पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

निम्न बैंको में होगी भर्ती - 

   छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक - 86 

   जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर - 95 

   जिला सहकारी बैंक रायपुर - 139 

   जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग - 96 

   जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव - 106 

   कुल पद 522 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   कनिष्ठ प्रबंधक 

   कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग 

   उप प्रबंधक 

   सहायक प्रबंधक 

   सहायक प्रबंधक फील्ड सामान्य सहायक 

   समिति प्रबंधक 

   कुलपद - 522 

छत्तीसगढ़ व्यापम लेगी परीक्षा - जिला सहकारी केंद्रीय एवं अपैक्स बैंक के अंतर्गत उक्त पदों में भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा शीघ्र लिया जाएगा। विभाग द्वारा व्यापम को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए है। व्यापम द्वारा शीघ्र ही विस्तृत विज्ञापन जारी की जाएगी। 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

परीक्षा तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

संक्षिप्त विज्ञापन देखें 👇- 

अन्य विभाग के सरकारी नौकरी भर्ती , जल्द करें आवेदन - 

छत्तीसगढ़ पटवारी के पदों में बम्पर भर्ती। 

डाक विभाग में निकली बामपर वेकेंसी। 

छत्तीसगढ़ सहायक प्राध्यापक भर्ती। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments