ब्रेकिंग - छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में बम्पर भर्ती ,, 20 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू ,, देखें विज्ञापन BREAKING - Bumper recruitment for 500 posts of Hostel Superintendent, online application starts from May 20, see advertisement

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन किया जारी , देखें विभागीय नोटिफिकेशन Chhattisgarh Public Service Commission issued advertisement for recruitment of 500 posts of Hostel Superintendent, see departmental notification

a2zkhabri.com रायपुर - छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन का इंतज़ार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु अच्छी खबर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन अनुसार छात्रावास अधीक्षक के पदों में 20 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार केवल उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की मान्य किए जायेंगे। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ये रहा - 

पद का नाम - छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द

पद विवरण आरक्षण वार -  

   सामान्य - 210 

   अनु. जाति - 80 

   अनु. जनजाति - 180 

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 70 

   कुल पद संख्या - 500 

वेतन मेट्रिक्स लेवल - वेतन मेट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार भुगतान किया जाएगा। 

सेवा श्रेणी - तृतीय 

शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। 

वेतनमान - स्टायपेंड वेतन के आधार पर निम्नानुसार भुगतान किया जायेगा। 

   प्रथम वर्ष - 70 फ़ीसदी 

   द्वितीय वर्ष - 80 फ़ीसदी 

   तृतीय वर्ष - 90 फ़ीसदी 

आवेदक की आयु - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए।  आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

परीक्षा एवं आवेदन कार्यक्रम - 

   ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 मई 2023 से 

   ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 08 जून 2023 तक 

   प्रवेश पत्र अपलोड - परीक्षा के एक सप्ताह  पहले वेबसाइट पर अपलोड होगी। 

   परीक्षा तिथि - ,,,,,,,,

नोट - परीक्षा योजना , सिलेबस सहित अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विज्ञापन डाउनलोड करें 👇- 

छात्रावास अधीक्षक भर्ती विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य भर्तियां - 

वन विभाग सहायक प्रबंधक भर्ती। 

वन रक्षक की बम्पर भर्ती , 1881 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी। 

हॉस्टल वार्डन भर्ती , देखें सिलेबस। 

Post a Comment

0 Comments