C TET शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन जारी Central Teacher Eligibility Test Notification 2023 Release , Apply Online

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 अधिसूचना जारी ,, ऑनलाइन आवेदन भी शुरू , देखें विस्तृत जानकारी Central Teacher Eligibility Test 2023 ( C TET 2023 July Notification ) notification released, online application also started, see detailed information

a2zkhabri.com न्यूज़ - शिक्षक पात्रता परीक्षा का इन्तजार कर रहे अभ्यर्थियों हेतु अच्छी खबर है। क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 का अधिसूचना एवं विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन अनुसार 27 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रही है।  

C TET 2023 Notification - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 हेतु 27 अप्रैल से 26 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वहीँ परीक्षा की तिथि जुलाई 2023 या अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आवेदन प्रक्रिया , परीक्षा कार्यक्रम , सिलेबस , आवेदन शुल्क सहित अन्य सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें। 

परीक्षा एवं आवेदन तिथि - 

   ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 अप्रैल 2023 से 

   ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 मई 2023 तक 

   शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 26 मई 2023 तक 

   परीक्षा तिथि - जुलाई 2023 या अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी 

C TET 2023 Apply Online Fee - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -

   सामान्य वर्ग - Only Paper I or II 1000 रु. , Both Paper I And II 1200 रु.

   अन्य पिछड़ा वर्ग - Only Paper I or II 1000 रु. , Both Paper I And II 1200 रु.

   अनु. जाति - Only Paper I or II 500 रु. , Both Paper I And II 600 रु.

   अनु. जनजाति - Only Paper I or II 500 रु. , Both Paper I And II 600 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 


विस्तृत नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करें। 

शार्ट पब्लिक नोटिस यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments