छ.ग. वनरक्षक के 291 पदों में बम्पर भर्ती , अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 , देखें वनमंडल अनुसार पद संख्या CG Farest Guard Recruitment Post 291 Notification

छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती , 12 वीं पास करें आवेदन CG Farest Guard Recruitment Post 291 Notification / CG Vanrakshak Bharti Notification 2021 - 22 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी 10 वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु छत्तीसगढ़ वन विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वन रक्षक के 291 पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। 12 वीं पास अभ्यर्थी 12 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आरक्षणवार सहित वनमंडल अनुसार पद विवरण की सम्पूर्ण जानकारी नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

विभागीय विज्ञापन देखें - 

कार्यालय प्रधान मुख्य वनसंरक्षक छत्तीसगढ़ वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन अनुसार छ.ग. राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न वन मंडलों में वन रक्षक के रिक्त पदों में सीधी भर्ती के माध्यम से भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12.12.21 को मध्यान्ह 12 बजे से दिनांक 31.12.21 रात्रि 11.59 बजे (संसोधित तिथि 31 जनवरी 2022 ) तक आमंत्रित किए जाते है। ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट -  www.cgfarest.com पर किए जायेंगे। 

इसे भी देखें - जिला कोर्ट में निकली बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती , देखें विज्ञापन। 

ऑनलाइन आवेदन शुल्क - उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान किया जायेगा - 

सामान्य वर्ग - 350 रु.

पिछड़ा वर्ग - 350 अथवा 250 (गैर क्रीमीलेयर श्रेणी )

अनु. जाति - 250 रु.

अनु. जनजाति - 250 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट म डेबिट कार्ड  से किया जा सकता है। 

पद विवरण - 

     पद का नाम - वनरक्षक 

     कुल पद - 291 

आरक्षणवार एवं वनमंडल अनुसार पद संख्या की जानकारी नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10+2 (12 वीं )  उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। 

शारीरिक अर्हता - वनरक्षक के पद हेतु न्यूनतम शारीरिक अर्हता एवं मापदंड -

ऊंचाई - अनु.जाति , जनजाति , पुरुष - 152 से.मी. , महिला - 145 से.मी. अन्य पुरुष 163 , महिला - 150 से. मी.

सीना - सामान्य समस्त वर्ग - पुरुष 79 से.मी. न्यूनतम , महिला - 174 से.मी. न्यूनतम 

सीने का फुलाव समस्त वर्ग - पुरुष एवं महिला - 05 से.मी. 

आवेदकों की आयु सीमा - वनरक्षक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा - शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंक की निम्नानुसार होगी - 

     200 मीटर दौड़ - 25 अंक 

     800 मीटर दौड़ - 25 अंक 

     लम्बी कूद - 25 अंक 

     गोला फेंक - 25 अंक 

लिखित परीक्षा - 100 अंकों की होगी। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12 दिसम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 दिसम्बर 2021 तक। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (संसोधित ) - 31 जनवरी 2022 तक। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें 👇

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

संसोधित विज्ञापन - 

Post a Comment

0 Comments