जिला एवं सत्र न्यायलय में निकली बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती CG Government District Courts Bharti Notification 2021- 22

जिला एवं सत्र न्यायलय में निकली सीधी भर्ती ,, 12 वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन CG Government District Courts Bharti Notification 2021- 22 

a2zkhabri.com राजनांदगांव - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगाव में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव ने सहायक ग्रेड 03 , क्लर्क, स्टेनोग्राफर के कई नियमित पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें और अर्हता होने अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड - 

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव द्वारा जारी सीधी भर्ती विज्ञापन अनुसार राजनांदगांव दिनांक 07 दिसम्बर 2021 के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगाव की स्थापना में सहायक ग्रेड 03 , क्लर्क स्टेनों, स्टेनोग्राफर हिंदी एवं स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के रिक्त पदों में भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन , आवेदन फार्म सहित सभी जानकारी को नीचे देखें और आवेदन करें। 

आवेदन फार्म प्रारूप एवं प्रवेश पत्र फार्मेट देखें - 

आवेदन करने वाले योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया जिस पद में आवेदन कर रहे है उस पद का स्पष्ट उल्लेख करें। यदि एक से अधिक पदों हेतु आवेदन करना चाहते है तो कृपया सभी पदों हेतु अलग - अलग आवेदन भरें। आवेदन फार्म के सभी कालम को सही - सही एवं पूर्ण भरे। आवेदक आरक्षणवार सहित सभी पदों की जानकारी विभागीय विज्ञापन से देखें उसके बाद ही आवेदन करें। आवेदक दिए गए पते पर और निर्धारित तिथि के अंदर ही आवेदन जमा करें। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

अन्य जॉब्स 👇-

छ.ग. अतिथि शिक्षक भर्ती , देखें विज्ञापन। 

महिला एवं बालविकास विभाग बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। आयु के प्रमाण हेतु कक्षा 10 वीं के अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा। 

वेतन मान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार निम्न वेतनमान दिया जाएगा - 

स्टेनोग्राफर अंग्रेजी - वेतन मेट्रिक्स लेवल 07 रु. 28700- 91300 

स्टेनोग्राफर हिंदी - वेतन मेट्रिक्स लेवल 07 रु. 28700- 91300 

सहायक ग्रेड 03 - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 रु. 19500 - 62000 

क्लर्क स्टेनो - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 रु. 19500 - 62000 एवं विशेष भत्ता 250 रु.

ऐसे करें आवेदन - आवेदकों को नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन में से आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर चाहि गई सभी जानकारी को संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से दिए गए निर्धारित पते पर भेजे। 

आवेदन भेजने का पता - जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव छत्तीसगढ़ 

आवेदन की अंतिम तिथि - 30 दिसम्बर 2021 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन के पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें। 

विज्ञापन डाउनलोड pdf 👇-

 विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments