शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू , यहाँ से ऐसे कर सकते है आवेदन CG Shaskiy Uchit Muly Ki Dukan Aabantan Online Avedan Form 2024 -25
a2zkhabri.com रायपुर - हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए अपने वेबसाइट - a2zkhabri.com पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। यदि आप प्रदेश में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान / राशन दूकान का संचालन करना चाहते है तो उसके लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप आवेदन करने के इच्छुक है तो इस पोस्ट को अंत तक देखें और आवेदन प्रक्रिया सहित सभी विवरण को नीचे स्टेप बाय स्टेप देखें।
छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन / सुचना अनुसार शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप दुकान संचालन की अर्हता रखते है तो अवश्य आवेदन करें। प्रदेश में शहरी अथवा ग्रामीण राशन दूकान संचालन कर प्रतिमाह अच्छी इनकम कमाया जा सकता है।
ब्रेकिंग - नए वेकेंसी की जानकारी हेतु यहाँ देखें।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से नीचे देखें और समझें -
स्टेप 01 - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के google search में जाकर khadya.cg.nic.in सर्च करें। और Cg Khadya - ( NIC) Chhattisgarh को ओपन करें।
स्टेप 02 - अब आपके सामने खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ का मेन पेज ओपन हो जायेगा , जिसमे से जनभागीदारी के इंटर फेस को ओपन करें। नीचे इमेज अनुसार -
स्टेप 03 - अब आपके सामने खाद्य विभाग पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से नीचे इमेज में दर्शाएं अनुसार दुकान आबंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन को ओपन करना है।
स्टेप 04 - अब आपके सामने नए पेज में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे -
👉नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन।
👉आवेदन की वर्तमान स्थिति देखें।
👉दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करें।
अब आपको पहले ऑप्शन नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन को ओपन कर लेना है।
स्टेप 05 - नवीन दुकान आबंटन हेतु आवेदन वाले ऑप्शन को ओपन करते ही अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे जिला , शहरी , ग्रामीण, नगरीय निकाय, विकासखंड आदि को भरने पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
फार्म को सही - सही भरना है। फार्म को 5 भागों में बांटा गया है जो निम्नानुसार है -
1. आवेदक अभिकरण की जानकारी।
2. आवेदक अभिकरण के अध्यक्ष / सरपंच की जानकारी
3. आवेदक अभिकरण के प्रबंधक / सचिव की जानकारी
4. बैक खाते का विवरण
5. एवं अन्य जानकारी
उक्त सभी जानकारी को सही सही भरकर अंत में जानकारी को सबमिट कर देना है। और प्राप्त आवेदन क्रमांक को नोट कर लेना है। इसी आवेदन क्रमांक के आधार पर आप अपने आवेदन की जानकारी और दुकान आबंटन प्राधिकार पत्र जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते है।
नोट - अपने आवेदन की स्थिति और दुकान का आबंटन प्राधिकार पत्र डाउनलोड करने के लिए कुछ दिन बाद स्टेप 04 में जाएँ और आवेदन क्रमांक को दर्ज कर जानकारी प्राप्त करें।
टीप - ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक में डायरेक्ट जाएँ और आसानी से ऑनलाइन आवेदन करें -
आवेदन कर्ता समिति प्रकार -
महिला स्व सहायता समूह , सेवा सहकारी समिति , प्राथमिकी कृषि साख समिति , ग्राम पंचायत अन्य समितियां।
अन्य प्रमुख जानकारियां -
👉राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें।
👉अपने राशन कार्ड की सभी जानकारी ऑनलाइन यहाँ देखें।
👉राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ऐसे करें , लिंक करना अनिवार्य है।
👉शौचालय निर्माण हेतु 12000 सहायता राशि ऐसे प्राप्त करें।
👉श्रमिक कार्ड, मजदुर कार्ड ऐसे बनवाएं।
निवेदन - कृपया इस जानकारी को सभी तक अवश्य शेयर करें - धन्यवाद।
1 Comments
12th
ReplyDelete