अपने आधार कार्ड को घर बैठे आसानी से राशन कार्ड से करें लिंक , देखें आसान स्टेप यहाँ Mandatory To Link Ration Card To Chhattisgarh Adhaar Card
इसे भी देखें - व्हाट्सएप्प पेमेंट सेटअप ऐसे करें।
राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों पत्र भेजकर जल्द से जल्द सभी राशन धारी सदस्यों का आधार नंबर राशन कार्ड में लिंक कराने कहा गया है। लॉक डाउन के बीच गरीब एवं निचले तबके तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का अहम् जरिया है।
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ के सभी 23 नए तहसीलों की सूचि यहाँ देखें।
सरकार लॉक डाउन की सबसे ज्यादा मार झेल रही गरीब, मजदुर जनता को राशन कार्ड के माध्यम से ही निःशुल्क अथवा अल्प शुल्क पर चावल, दाल,चना,गुड़,गेहू,तेल एवं बड़ी सहित अन्य सामग्री क्षेत्र अनुसार उपलब्ध कराती है। दूसरी तरफ सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड स्किम भी चला रही है। इसका मकसद एक ही राशन कार्ड पर देश में कही पर भी जन वितरण प्रणाली PDS की दूकान से राशन प्राप्त करना है।
केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्रालय Food Ministry ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। शासन का निर्देश है की राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है उन्हें भी प्रत्येक माह सभी सामग्री नियमानुसार मिलता रहेगा। मंत्रालय के मुताबिक देश में करीब 23.5 करोड़ राशन कार्ड धारी परिवार है। जिनमे से अधिकतर परिवारों के आधार लिंक है और कुछ परिवारों को अनिवार्य रूप से लिंक कराना होगा।
ऐसे करें राशन कार्ड को आधार से लिंक -
1. सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ इंडिया यानी आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai,gov.in पर जाना होगा।
2. स्टार्ट नाउ ऑप्शन पर क्लीक करें।
3. अपना अड्रेस डिटेल भरें।
4. यहाँ आपको कई विकल्प दिखेंगे उसमे से आपको राशन कार्ड बेनिफिट को चुनना होगा।
5. यहाँ राशन कार्ड नंबर , ईमेल ,आधार नंबर , मोबाइल नंबर आदि भरें।
6. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा , ओटीपी दर्ज करते ही स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट का मैसेज दिखेगा।
7. इसे पोस्ट करें , आपका आवेदन वेरिफाई हो जायेगा और राशन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।
0 Comments