01 नवम्बर को संविलियन पाने वाले सहायक शिक्षक,शिक्षक एवं व्याख्याता का वेतन निर्धारण Pay Fixation Of Teacher Receiving Merger On 01 November

 01 नवम्बर 2020 की स्थिति में संविलियन प्राप्त करने वाले शिक्षकों का वेतन निर्धारण पत्रक जारी Pay Fixation Of Teacher Receiving Merger On 01 November 


a2zkhabri.com रायपुर - 01 नवम्बर 2020 की स्थिति में संविलियन प्राप्त करने वाले शिक्षाकर्मियों के वेतन निर्धारण किस प्रकार होगा इसकी जानकारी आप यहाँ प्राप्त करेंगे। बहुत से शिक्षकों के मन में ये सवाल आ रहा था कि पहले 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन होता था ,और उनका वेतन निर्धातन पुनरीक्षित वेतनमान के आधार पर होता है। लेकिन अब 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों की संविलियन पश्चात् कितना वेतन बनेगा इसकी जानकारी आप यहाँ देख सकते है। 

सहायक शिक्षक , शिक्षक एवं व्याख्यता संवर्ग के शिक्षकों को सातवे वेतनमान के अलग - अलग वेतन लेवल से वेतन भुगतान किया जाता है। सहायक शिक्षकों को जहाँ वेतन मेट्रिक्स लेवल 6, शिक्षक को 8 वही व्याख्यता को वेतन मेट्रिक्स लेवल 9 के आधार पर वेतन भुगतान किया जाता है। 

संविलियन प्राप्त करने वाले सहायक शिक्षकों का बेसिक 25300 रु. , शिक्षकों का बेसिक 35400 रु. एवं व्याख्याताओं का बेसिक 38100 रु. निर्धारित है। शासन के नियमानुसार इन बेसिक राशि पर महंगाई भत्ता, गृह भत्त्ता, गतिरोध भत्ता,मेडिकल भत्ता सहित विभिन्न भत्तों को प्रतिमाह जोड़कर वेतनमान प्रदान किया जाता है। 

वेतन निर्धारण पत्रक / गणना केलकुलेटर नीचे डाउनलोड करें - 



अन्य प्रमुख खबर - 



Post a Comment

0 Comments