अपना राशन कार्ड चेक करें,अपने गांव की राशन कार्ड की सूचि तथा जिले के राशन कार्ड की सूचि देखें ऑनलाइन मोबाइल पर Online Rashan Card Ki Jankari
Rashan Card Ki Jankari Online - हैलो दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए अपने वेबसाइट a2zkhabri.com पर राशन कार्ड से सम्बंधित बहुत ही आवश्यक जानकारी आप लोगो के लिए लेकर आये है। जिसमे आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर अपना स्वयं का राशन कार्ड ,अपने परिवार के राशन कार्ड,अपने गांव के राशन कार्ड की सूचि तथा अपने जिले के समस्त राशन कार्डों की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करेंगे।
राशन कार्ड - दोस्तों आप सभी को भली भांति पता है की राशन कार्ड क्या होती है। इस राशन कार्ड के माध्यम से हमें शासन के योजनाओं का लाभ मिलता है। राशन कार्ड के माध्यम से हमें शासकीय दर पर अथवा निःशुल्क चावल,गेहूं, शक्कर,केरोसिन,नमक,दाल,गुड़,चना आदि सामग्री प्राप्त होती है। राशन कार्ड राशन खरीदने के कार्ड के अलावा पहचान पत्र एवं निवास से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है।
राशन कार्ड की उपयोगिता - आप राशन कार्ड का उपयोग राशन खरीदने के अतिरिक्त अन्य कार्यों के लिए भी कर सकते है। जैसे -
पहचान पत्र के रूप में
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु
सोलर पंप कनेक्शन हेतु
बैंक में खाता खोलवाने हेतु
आधार कार्ड बनवाने हेतु
बिजली कनेक्शन लेने हेतु
अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क दाखिला दिलाने हेतु (नियमानुसार)
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु
मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु
उज्ज्वला गैस कनेक्शन लेने हेतु
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने हेतु
सरकारी कार्यालयों में उपयोग
निवास प्रमाण हेतु
उक्त कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में भी उपयोग किया जा सकता है।
हेलो दोस्तों... चलो तो फिर आप लोग अपने मोबाइल के माध्यम से अपना राशन कार्ड चेक करने के लिए तैयार हो जाये अब हम आप लोगो को स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप लोग अपना राशन कार्ड की जाँच कर सकते है।
1. स्वयं के राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे देखें।
2. अपने गांव के राशन कार्ड की सम्पूर्ण सूचि कैसे देखें।
3. जिला वार राशन कार्ड की संख्या।
4. शासकीय उचित मूल्य की दुकान अनुसार राशन कार्ड की सूचि।
1. स्वयं के राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे देखें -
स्टेप 01- ऑनलाइन राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग के विभागीय वेबसाइट - khadya.cg.nic.in सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद नीचे दिए पेज के तीर के निशान वाले पॉइंट को ओपन करना होगा। ओपन करने पर आपके सामने छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का मेन पेज ओपन हो जायेगा।
स्टैप 02- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण विभाग वाला मेन पेज ओपन हो जायेगा। उक्त पेज में जभागीदारी वाली विकल्प को ओपन करना होगा। जिससे आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा। नीचे चित्र में देखें।
स्टेप 03- नीचे इमेज में दिए तीर वाले निशान राशन कार्ड की जानकारी देखें ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने पुनः एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
स्टैप 04- राशन कार्ड की जानकारी वाले ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे चाही गयी जानकारी जैसे राशन कार्ड क्रमांक को भरकर खोजे को क्लीक करना होगा। फिर आपके सामने आपका राशन कार्ड दिखाई देगा। जिसमे आप सभी सदस्यों की संख्या सहित विभिन्न जानकारी देख पाएंगे।
ग्राम वार राशन कार्ड की जानकारी कैसे देखें - यदि आप अपने गांव /अपने वार्ड के सभी राशन कार्डों की सूचि देखना चाहते है तो आसानी से देख सकते है।
स्टेप 01- सबसे पहले आपको पुनः पहले पेज पे वापस जाना होगा। वहां पर फिर जनभागीदारी को ओपन करना होगा ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। नीचे दिए चित्र अनुसार आपको राशन कार्ड की ग्राम /वार्ड वार कार्ड वार जानकारी को ओपन करना होगा।
स्टेप 02 - ऊपर दिए चित्र अनुसार राशन कार्ड की ग्राम /वार्ड वार कार्ड वार जानकारी को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे जिला,विकास खंड,वार्ड ,शहरी ग्रामीण आदि जानकारी को भरकर जानकारी देखें को ओपन करें। आपके सामने आपके गांव /वार्ड की सम्पूर्ण राशन कार्ड की सूचि होगी।
अपने जिला की राशन कार्ड की जानकारी ऐसे देखें- यदि आप पुरे छत्तीसगढ़ का जिलावार राशन कार्डों की संख्या देखना चाहते है तो भी आसानी से देख सकते है। यदि आप चाहे तो सामान्य ज्ञान के लिए उक्त राशन कार्डों की संख्या को नोट भी कर सकते है। तो चले अब पुरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की राशन कार्ड की संख्या देखते है।
अपने जिले की राशन कार्ड संख्या ऐसे देखें- समस्त जिलों के राशन कार्ड की संख्या देखने के लिए पुनः में पेज में जाकर जनभागीदारी को ओपन करेंगे जिससे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से नीचे दिए चित्र अनुसार राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को ओपन करें आपके सामने जिले के सभी राशन कार्डों की संख्या उपलब्ध हो जाएगी।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान अनुसार उस दुकान की सम्पूर्ण सूचि ऐसे देखें- यदि आप जिस राशन दुकान से सामान लेते है और उस दुकान के अंतर्गत कुल कितने राशन कार्ड है उसकी संख्या जानना चाहते है तो आसानी से जान सकते है। उसके लिए आपको पुनः मेन पेज में जाकर जनभागीदारी को ओपन करना होगा। ओपन करने पर आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे से नीचे दिए चित्र अनुसार तीर वाले निशान को ओपन करेंगे तो फिर एक नया पेज ओपन होगा। उक्त पेज में चाही गयी सभी जानकारी जैसे जिला,विकासखंड,ग्राम/वार्ड आदि जानकारी को भरकर जानकारी देखे को ओपन करें आपके सामने गांव /वार्ड की सम्पूर्ण राशन कार्ड की सूचि आ जाएगी।
अन्य प्रदेशों के राशन कार्ड की जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट-
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
दिल्ली
महाराष्ट्र
झारखण्ड
गुजरात
हरियाणा
पंजाब
राजस्थान
केरल
जम्मू कश्मीर
कर्णाटक
उत्तराखंड
उक्त राज्यों के अतिरिक्त अन्य राज्यों के राशन कार्ड की जानकारी चाहते है तो आप लोग कमेंट करें हम तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
निवेदन- राशन कार्ड ऑनलाइन देखने की जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक अवश्य भेजें।
Rashan Card Ki Jankari Online - हैलो दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए अपने वेबसाइट a2zkhabri.com पर राशन कार्ड से सम्बंधित बहुत ही आवश्यक जानकारी आप लोगो के लिए लेकर आये है। जिसमे आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर अपना स्वयं का राशन कार्ड ,अपने परिवार के राशन कार्ड,अपने गांव के राशन कार्ड की सूचि तथा अपने जिले के समस्त राशन कार्डों की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करेंगे।
राशन कार्ड - दोस्तों आप सभी को भली भांति पता है की राशन कार्ड क्या होती है। इस राशन कार्ड के माध्यम से हमें शासन के योजनाओं का लाभ मिलता है। राशन कार्ड के माध्यम से हमें शासकीय दर पर अथवा निःशुल्क चावल,गेहूं, शक्कर,केरोसिन,नमक,दाल,गुड़,चना आदि सामग्री प्राप्त होती है। राशन कार्ड राशन खरीदने के कार्ड के अलावा पहचान पत्र एवं निवास से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है।
राशन कार्ड की उपयोगिता - आप राशन कार्ड का उपयोग राशन खरीदने के अतिरिक्त अन्य कार्यों के लिए भी कर सकते है। जैसे -
पहचान पत्र के रूप में
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु
सोलर पंप कनेक्शन हेतु
बैंक में खाता खोलवाने हेतु
आधार कार्ड बनवाने हेतु
बिजली कनेक्शन लेने हेतु
अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क दाखिला दिलाने हेतु (नियमानुसार)
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु
मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु
उज्ज्वला गैस कनेक्शन लेने हेतु
पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने हेतु
सरकारी कार्यालयों में उपयोग
निवास प्रमाण हेतु
उक्त कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में भी उपयोग किया जा सकता है।
हेलो दोस्तों... चलो तो फिर आप लोग अपने मोबाइल के माध्यम से अपना राशन कार्ड चेक करने के लिए तैयार हो जाये अब हम आप लोगो को स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप लोग अपना राशन कार्ड की जाँच कर सकते है।
1. स्वयं के राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे देखें।
2. अपने गांव के राशन कार्ड की सम्पूर्ण सूचि कैसे देखें।
3. जिला वार राशन कार्ड की संख्या।
4. शासकीय उचित मूल्य की दुकान अनुसार राशन कार्ड की सूचि।
1. स्वयं के राशन कार्ड को ऑनलाइन कैसे देखें -
स्टेप 01- ऑनलाइन राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन के गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग के विभागीय वेबसाइट - khadya.cg.nic.in सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद नीचे दिए पेज के तीर के निशान वाले पॉइंट को ओपन करना होगा। ओपन करने पर आपके सामने छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग का मेन पेज ओपन हो जायेगा।
स्टैप 02- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण विभाग वाला मेन पेज ओपन हो जायेगा। उक्त पेज में जभागीदारी वाली विकल्प को ओपन करना होगा। जिससे आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा। नीचे चित्र में देखें।
स्टेप 03- नीचे इमेज में दिए तीर वाले निशान राशन कार्ड की जानकारी देखें ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने पुनः एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
स्टैप 04- राशन कार्ड की जानकारी वाले ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे चाही गयी जानकारी जैसे राशन कार्ड क्रमांक को भरकर खोजे को क्लीक करना होगा। फिर आपके सामने आपका राशन कार्ड दिखाई देगा। जिसमे आप सभी सदस्यों की संख्या सहित विभिन्न जानकारी देख पाएंगे।
ग्राम वार राशन कार्ड की जानकारी कैसे देखें - यदि आप अपने गांव /अपने वार्ड के सभी राशन कार्डों की सूचि देखना चाहते है तो आसानी से देख सकते है।
स्टेप 01- सबसे पहले आपको पुनः पहले पेज पे वापस जाना होगा। वहां पर फिर जनभागीदारी को ओपन करना होगा ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। नीचे दिए चित्र अनुसार आपको राशन कार्ड की ग्राम /वार्ड वार कार्ड वार जानकारी को ओपन करना होगा।
स्टेप 02 - ऊपर दिए चित्र अनुसार राशन कार्ड की ग्राम /वार्ड वार कार्ड वार जानकारी को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे जिला,विकास खंड,वार्ड ,शहरी ग्रामीण आदि जानकारी को भरकर जानकारी देखें को ओपन करें। आपके सामने आपके गांव /वार्ड की सम्पूर्ण राशन कार्ड की सूचि होगी।
अपने जिला की राशन कार्ड की जानकारी ऐसे देखें- यदि आप पुरे छत्तीसगढ़ का जिलावार राशन कार्डों की संख्या देखना चाहते है तो भी आसानी से देख सकते है। यदि आप चाहे तो सामान्य ज्ञान के लिए उक्त राशन कार्डों की संख्या को नोट भी कर सकते है। तो चले अब पुरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की राशन कार्ड की संख्या देखते है।
अपने जिले की राशन कार्ड संख्या ऐसे देखें- समस्त जिलों के राशन कार्ड की संख्या देखने के लिए पुनः में पेज में जाकर जनभागीदारी को ओपन करेंगे जिससे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से नीचे दिए चित्र अनुसार राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को ओपन करें आपके सामने जिले के सभी राशन कार्डों की संख्या उपलब्ध हो जाएगी।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान अनुसार उस दुकान की सम्पूर्ण सूचि ऐसे देखें- यदि आप जिस राशन दुकान से सामान लेते है और उस दुकान के अंतर्गत कुल कितने राशन कार्ड है उसकी संख्या जानना चाहते है तो आसानी से जान सकते है। उसके लिए आपको पुनः मेन पेज में जाकर जनभागीदारी को ओपन करना होगा। ओपन करने पर आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे से नीचे दिए चित्र अनुसार तीर वाले निशान को ओपन करेंगे तो फिर एक नया पेज ओपन होगा। उक्त पेज में चाही गयी सभी जानकारी जैसे जिला,विकासखंड,ग्राम/वार्ड आदि जानकारी को भरकर जानकारी देखे को ओपन करें आपके सामने गांव /वार्ड की सम्पूर्ण राशन कार्ड की सूचि आ जाएगी।
अन्य प्रदेशों के राशन कार्ड की जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट-
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
दिल्ली
महाराष्ट्र
झारखण्ड
गुजरात
हरियाणा
पंजाब
राजस्थान
केरल
जम्मू कश्मीर
कर्णाटक
उत्तराखंड
उक्त राज्यों के अतिरिक्त अन्य राज्यों के राशन कार्ड की जानकारी चाहते है तो आप लोग कमेंट करें हम तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
निवेदन- राशन कार्ड ऑनलाइन देखने की जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक अवश्य भेजें।
2 Comments
Sir jis rasan dukan se ham saman lete hai to hamare rasan card m kitna chawal aaye chane sakkar k bare m jankari batao n
ReplyDeleteCg mahila bal vikas supervisor previous year question paper
ReplyDelete