शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मोबाइल से ऐसे करें Shauchalay Online Registration / Avedan 2020 - 21 सभी पात्र आवेदकों को मिलेंगे 12000 रु. सहायता राशि।
Shauchalay Online Registration 2020- 21, Shauchalay Online Avedan 2020 -21, शौचालय निर्माण हेतु आवेदन कैसे करें, शौचालय योजना ऑनलाइन फार्म, Shauchalay Online Application Form Gramin / Urban 2020 - 21, शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Shauchalay Online Registration Form 2020 - 21
Shauchalay Online Registration 2020 - 21 - हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे वेबसाइट a2zkhabri.com पर स्वागत है। आज हम आप लोगो को अपने वेबसाइट पर स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के आसान तरीके बताएँगे। आप चाहे तो घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इसे भी देखें अन्य योजना -
ब्रेकिंग - प्रधान मंत्री आवास योजना बनेगा 1 लाख 57 हजार मकान देखें अपना नाम।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी पात्र अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु 12000 रु. की सहायता राशि दी जाती है। यदि आप भी स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो कर आसानी से आवेदन जमा कर योजना का फायदा ले सकते है।
निम्न राज्यों / केंद्र शाषित प्रदेशों में आप शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है -
छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश , बिहार , आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम , अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दादर एंड नागर हवेली, चंडीगढ़, दमन एंड दीव , दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड, केरल, कर्नाटक, लक्ष्यदीप, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान,सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल।
ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन / Online Shauchalay Registration 2020 - 21 - यदि आप शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर 12000 रु. की सहायता राशि प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर दिए गए सभी स्टेप को फॉलों करें -
स्टेप 04 - अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे प्राप्त आईडी , ईमेल एवं कैप्चा कोड भरकर Send One Time Password पर जाना होगा।
स्टेप 05 - अब आपको,आपके मोबाइल नंबर एक पॉसवर्ड प्राप्त होगा जिसे नोट कर ले। अब आप पुनः विभागीय वेबसाइट - swachhbharaturban.gov.in/ihhl/ पर जाये। अब आप Application Login के नीचे login id , password , capcha कोड को भरकर Login पर जाना होगा।
स्टेप 06 - लॉगिन करने के बाद आपको नयी पास वार्ड जनरेट करना होगा। Change Passward की प्रोसेस सफलतापूर्वक होने पर आपके सामने शौचालय निर्माण की आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। नए पासवर्ड बनाते समय 8 अंक की पॉसवर्ड बनाये जिसमे छोटा , बड़ा अल्फाबेट, अंक एवं स्पेशल कैरेक्टर जैसे #, या @ होना अनिवार्य है। अब आपको फॉर्म को सही - सही भरकर अप्लाई कर देना है।
नोट - उक्त प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करने के बाद स्थानीय अधिकारीयों, कर्मचारियों के द्वारा सत्यापन होगा। उसके बाद पात्रता होने पर आपको तत्काल शौचालय निर्माण हेतु राशि जारी कर दी जाएगी।
निवेदन - कृपया इस जानकारी को सभी दोस्तों रिश्तेदारों तक अवश्य शेयर करें। ऑफलाइन आवेदन हेतु आप स्थानीय सक्षम अधिकारी से संपर्क करें। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें आप कमेंट कर सकते है।
1 Comments
STEP - 01
ReplyDeleteme problem aa raha h , sahi email id aur aadhar dalne ke bad bhi submit nahi ho raha h .