शासकीय कर्मचारियों की समूह बीमा की दर में 100 प्रतिशत की वृध्दि , 01 जनवरी 2021 से लागू , विभिन्न संगठनों ने किया उक्त निर्णय का स्वागत CG Government Employees And Officers Increase Group Insurance Scheme By 100 %
संचनालय कोष लेखा एवं पेंशन इंद्रावती भवन अटल नगर रायपुर से जारी आदेश नीचे डाउनलोड करें-
उक्त निर्णय का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया है। समूह बीमा कटौती तृतीय श्रेणी के 300 रु. को बढाकर अब 600 रु. वही द्वितीय श्रेणी की 360 रु. को बढाकर 720 रु. करने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग को दिया गया है।
GIS क्या है - GIS सभी शासकीय कर्मचारियों का बीमा होता है जिसे समूह बीमा योजना , Group Insurance Scheme के नांम से जाना जाता है। सेवा निवृत होने पर समूह बीमा योजना ,GIS के अंतर्गत जमा राशि का 70 प्रतिशत राशि की भुगतान का प्रावधान है वही मृत्त्यु हो जाने पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 6 लाख वही द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी को 7 लाख 20 हजार रूपये 1 जनवरी 2021 से दिए जाने का प्रस्ताव है।
इसे भी पढ़ें- NPS - NSDL अकाउंट से मेच्योरिटी से पहले पैसा ऐसे निकाले।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 दिनांक 01 जनवरी 2016 से लागु होने के कारण तथा विभिन्न अधिकारी / कर्मचारियों संगठन के मांग के अनुरूप समूह बीमा योजना अभिदान दरों में वृद्धि किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। अतः पुनः कर्मचारियों के अभिदान कटौत्रा में 100 प्रतिशत की वृद्धि दिनांक 01 जनवरी 2021 से किया जाना प्रस्तावित है।
प्रस्तावित दरें -
नोट- वर्तमान कटौती की प्रचलित दरें एवं नवीन कटौती की प्रस्तावित दरों, विभाग द्वारा जारी आदेश की कॉपी को नीचे डाउनलोड करें-
0 Comments