श्रमिक कार्ड-मजदूर कार्ड के फायदे एवं ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया यहाँ देखें Labour Card Apply Online 2023 - 24
Labour Card Registration Apply Online 2023 - 24 - हैल्लो दोस्तों आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड/लेबर कार्ड बनवाने के फायदे एवं उनको कैसे बनवाया जाता है इसकी जानकारी लेकर आये है। लॉक डाउन के समय आज कल सभी राज्य लेबर रजिस्ट्रशन करा रहे है। यदि आप भी मजदूरी करते है तो आप घर बैठे ही Shramik Card/श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। मजदूर कार्ड के फायदे एवं एवं उनको बनवाने की प्रक्रिया को आप जानना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Chhattisgarh Shramik Card,Chhattisgarh Majdur Card,Chhattisgarh Labour Card,Shramik Card Ke Fayde, Shramik Card Kaise Banvaye,Shramik Card Online Avedan,
विषय सूचि-
श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड क्या है ..?
श्रमिक कार्ड के फायदे/लाभ।
पंजीयन हेतु पात्र अथवा कौन-कौन पंजीयन करा सकते है।
मजदूर कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज।
श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया।
निष्कर्ष।
श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड क्या है ..?
श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर श्रमिक कार्ड का लाभ ले सकते है। देश में श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी है। जिसका लाभ असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले मजदूर ले सकते है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को सरकार द्वारा वित्तीय मदद सीधे उनकी खाते में कर दिया जाता है। हर राज्य में मजदूर अपने राज्य के श्रम विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड,मजदुर कार्ड आदि नाम से जाना जाता है।
श्रमिक कार्ड के फायदे/लाभ -
श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। वैसे तो सभी राज्यों के अलग-अलग कार्ड के फायदे होते है। फिर भी यहाँ हम कुछ प्रमुख फायदे बता रहे है जिन्हे मजदुर अपने राज्य में आवेदन कर लाभ ले सकता है।
उक्त लाभ के अतिरिक्त और विभिन्न लाभ जो उस राज्य में लागू हो को नियमतः लिया जा सकता है।
पंजीयन हेतु पात्र अथवा कौन-कौन पंजीयन करा सकते है।
श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीयन कराने/कार्ड बनवाने हेतु निम्न कार्यो को करने वाले मजदुर पात्र होते है कुछ प्रमुख कार्यों की सूचि नीचे देखें-
1. निर्माण मजदूर
2. बढ़ई
3. पेंटर
4. राजमिस्त्री (मकान बनाने वाला )
5. प्लम्बर
6. इलेक्ट्रिशियन
7. कुम्हार
8. लोहार
9 वेल्डिंग करने वाला
10. मिक्सर/रोलर चलाने वाला
11. धोबी
12. दर्जी
13. माली
14. मोची
15. बुनकर
16. रिक्शा चालक
17. हाँथ ठेला वाले
18. फुटकर सब्जी विक्रेता
19. चाय चाट ठेला।
एवं अन्य विभिन्नकार्य करने वाले मजदूर
मजदूर कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज -
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए -
1. मजदूर का आधार कार्ड /पहचान पत्र
2. राशन कार्ड
3. बैंक पास बुक
4. नरेगा जॉब कार्ड यदि हो तो
5.मजदूर की फोटो
6. अगर मजदुर किसी पंजीकृत ठेकेदार के अंतर्गत कार्य करता हो तो ठेकेदार द्वारा जारी वर्क कार्ड
7. आय प्रमाण पत्र
श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया -
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आप जिस राज्य के निवासी है आप उस राज्य के श्रम विभाग की विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर अपना मजदूर कार्ड बनवा सकते है। उदाहरण के लिए यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो नीचे दिए प्रक्रिया को अपनाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
स्टेप 01- आवेदक को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल के ब्राउसर पर cglabour.nic.in सर्च कर श्रम विभाग के विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा। सर्च कर आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा ओपन करने पर आपके सामने निम्न प्रकार के इमेज दिखेगा।
स्टेप 02- आपके स्क्रीन पर जो पेज ओपन होगा उसमे से असंगठित कर्मकार मंडल को टच करना होगा। असंगठित कर्मकार मंडल को टच करने पर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको बाये साइड नीले पट्टे पर असंगठित कर्मकार मंडल सेवाएं के नीचे दूसरे नंबर असंगठित श्रमिक पंजीयन को ओपन करना होगा। उसको ओपन करने पर जस्ट नीचे चार ऑप्शन आएगा। उसमे से आवेदन करें को ओपन करना होगा।
स्टेप 03- आवेदन करें को ओपन करेंगे तो आपके सामने नीचे दिए पेज अनुसार नया पेज ओपन होगा। इस पेज में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं भरनी है सीधे आगे जाये ऑप्शन को टच करना होगा। आगे जाये ऑप्शन को टच करेंगे तो आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
स्टेप 04 - नीचे दिए आवेदन प्रारूप के सभी जानकारी को सही सही भरकर भाग 1 से भाग 3 तक सुरक्षित करना होगा।
स्टेप 05 - आवेदन के सभी तीनो भाग को सही सही भरकर सुरक्षित करने पर आपके सामने नीचे दिए इमेज जैसा पेज दिखाई देगा जिसमे आपको विभिन्न प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा अपलोड करने के बाद आवेदन क्रमांक को नोट कर जानकारी को सब्मिट/ सुरक्षित कर देना है।
नोट- दस्तावेज को अपलोड करने से पहले अपने समस्त दस्तावेज को 500 kb से कम साइज में पीडीएफ फाइल बनाकर सेव करके रखे रहे। तथा फोटो को 55 kb तक jpg फार्मेट में सेव कर अवश्य रखे ताकि आवेदन आसानी से भरा जा सके।
ऑनलाइन आवेदन लिंक - cglabour.nic.in
निष्कर्ष-
शासन के योजनाओ का लाभ लेने के लिए मजदूरों को श्रमिक कार्ड अवश्य बनवानी चाहिए। विपरीत परिस्थिति में इस कार्ड का उपयोग किया जायेगा। शासन से प्राप्त सहायता राशि सीधे आपके खाते में आएगा। अतः श्रमिक कार्ड के महत्त्व को समझे और तत्काल श्रमिक कार्ड हेतु स्वयं ऑनलाइन आवेदन करें अथवा कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से आवेदन करें।
Chhattisgarh Shramik Card,Chhattisgarh Majdur Card,Chhattisgarh Labour Card,Shramik Card Ke Fayde, Shramik Card Kaise Banvaye,Shramik Card Online Avedan,
विषय सूचि-
श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड क्या है ..?
श्रमिक कार्ड के फायदे/लाभ।
पंजीयन हेतु पात्र अथवा कौन-कौन पंजीयन करा सकते है।
मजदूर कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज।
श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया।
निष्कर्ष।
श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड क्या है ..?
श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर श्रमिक कार्ड का लाभ ले सकते है। देश में श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी है। जिसका लाभ असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले मजदूर ले सकते है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। श्रमिक कार्ड धारी मजदूरों को सरकार द्वारा वित्तीय मदद सीधे उनकी खाते में कर दिया जाता है। हर राज्य में मजदूर अपने राज्य के श्रम विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड,मजदुर कार्ड आदि नाम से जाना जाता है।
श्रमिक कार्ड के फायदे/लाभ -
- आवास योजना का लाभ।
- उपचार के लिए चिकित्सा राशि।
- टूल किट- मजदूरी हेतु उपयोग में आने वाले उपकरण खरीदने हेतु सहायता राशि।
- प्रसूति/मातृत्व लाभ।
- छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चो की शिक्षा हेतु सहायता राशि।
- विवाह योग्य लड़कियों (अधिकतम 2 लड़की ) हेतु 51-51 हजार रूपये तक सहयोग राशि।
- सब्सिडी वाली बिजली योजना का लाभ।
- मरणोत्तय देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इन्सुरेंस) का लाभ।
- पेंशन।
- कौशल उन्नयन हेतु वित्तीय सहायता।
पंजीयन हेतु पात्र अथवा कौन-कौन पंजीयन करा सकते है।
श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीयन कराने/कार्ड बनवाने हेतु निम्न कार्यो को करने वाले मजदुर पात्र होते है कुछ प्रमुख कार्यों की सूचि नीचे देखें-
1. निर्माण मजदूर
2. बढ़ई
3. पेंटर
4. राजमिस्त्री (मकान बनाने वाला )
5. प्लम्बर
6. इलेक्ट्रिशियन
7. कुम्हार
8. लोहार
9 वेल्डिंग करने वाला
10. मिक्सर/रोलर चलाने वाला
11. धोबी
12. दर्जी
13. माली
14. मोची
15. बुनकर
16. रिक्शा चालक
17. हाँथ ठेला वाले
18. फुटकर सब्जी विक्रेता
19. चाय चाट ठेला।
एवं अन्य विभिन्नकार्य करने वाले मजदूर
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए -
1. मजदूर का आधार कार्ड /पहचान पत्र
2. राशन कार्ड
3. बैंक पास बुक
4. नरेगा जॉब कार्ड यदि हो तो
5.मजदूर की फोटो
6. अगर मजदुर किसी पंजीकृत ठेकेदार के अंतर्गत कार्य करता हो तो ठेकेदार द्वारा जारी वर्क कार्ड
7. आय प्रमाण पत्र
श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया -
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आप जिस राज्य के निवासी है आप उस राज्य के श्रम विभाग की विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर अपना मजदूर कार्ड बनवा सकते है। उदाहरण के लिए यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो नीचे दिए प्रक्रिया को अपनाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
स्टेप 01- आवेदक को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल के ब्राउसर पर cglabour.nic.in सर्च कर श्रम विभाग के विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा। सर्च कर आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा ओपन करने पर आपके सामने निम्न प्रकार के इमेज दिखेगा।
स्टेप 02- आपके स्क्रीन पर जो पेज ओपन होगा उसमे से असंगठित कर्मकार मंडल को टच करना होगा। असंगठित कर्मकार मंडल को टच करने पर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको बाये साइड नीले पट्टे पर असंगठित कर्मकार मंडल सेवाएं के नीचे दूसरे नंबर असंगठित श्रमिक पंजीयन को ओपन करना होगा। उसको ओपन करने पर जस्ट नीचे चार ऑप्शन आएगा। उसमे से आवेदन करें को ओपन करना होगा।
स्टेप 03- आवेदन करें को ओपन करेंगे तो आपके सामने नीचे दिए पेज अनुसार नया पेज ओपन होगा। इस पेज में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं भरनी है सीधे आगे जाये ऑप्शन को टच करना होगा। आगे जाये ऑप्शन को टच करेंगे तो आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
स्टेप 04 - नीचे दिए आवेदन प्रारूप के सभी जानकारी को सही सही भरकर भाग 1 से भाग 3 तक सुरक्षित करना होगा।
स्टेप 05 - आवेदन के सभी तीनो भाग को सही सही भरकर सुरक्षित करने पर आपके सामने नीचे दिए इमेज जैसा पेज दिखाई देगा जिसमे आपको विभिन्न प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा अपलोड करने के बाद आवेदन क्रमांक को नोट कर जानकारी को सब्मिट/ सुरक्षित कर देना है।
नोट- दस्तावेज को अपलोड करने से पहले अपने समस्त दस्तावेज को 500 kb से कम साइज में पीडीएफ फाइल बनाकर सेव करके रखे रहे। तथा फोटो को 55 kb तक jpg फार्मेट में सेव कर अवश्य रखे ताकि आवेदन आसानी से भरा जा सके।
ऑनलाइन आवेदन लिंक - cglabour.nic.in
निष्कर्ष-
शासन के योजनाओ का लाभ लेने के लिए मजदूरों को श्रमिक कार्ड अवश्य बनवानी चाहिए। विपरीत परिस्थिति में इस कार्ड का उपयोग किया जायेगा। शासन से प्राप्त सहायता राशि सीधे आपके खाते में आएगा। अतः श्रमिक कार्ड के महत्त्व को समझे और तत्काल श्रमिक कार्ड हेतु स्वयं ऑनलाइन आवेदन करें अथवा कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से आवेदन करें।
2 Comments
Nc post
ReplyDeleteAns
ReplyDelete