छ.ग. वृद्धा पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें CG Vriddha Pension Online Avedan

वृद्धावस्था पेंशन हेतु तत्काल करें आवेदन, 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिला पुरुष को मिलेगा हर माह पैसा  Vriddhavastha Pension Yojna CG 2023 - 24 

Indira Gandhi Vriddha Pension Yojna , Vriddha Pension List CG , CG Vriddha Pension Yojna , CG Vriddha Pension Online Avedan , CG Old Age Pension Scheme , Old Age Pension वृद्धा पेंशन योजना , वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन कैसे करें, वृद्धा पेंशन आवेदन फार्म, वृद्धा पेंशन लिस्ट, सूचि। 

a2zkhabri.com रायपुर - Vriddha Pension Online Avedan / Vriddha Pension Registration - हेलो दोस्तों आज हम अपने वेबसाइट a2zkhabri.com पर आप लोगो को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे। यदि आप के घर, परिवार,रिस्तेदार में किसी भी महिला , पुरुष की आयु 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो या 60 वर्ष से अधिक हो तो तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिमाह निर्धारित राशि सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है। 

इसे भी देखें - 

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें। 

यदि आप भी शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें, ताकि आपको आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस पोस्ट में आप वृद्धा वस्था पेंशन योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को क्रम से पढ़ पाएंगे। साथ ही घर बैठे आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी देख पाएंगे। 

इसे भी देखें - 

शासकीय राशन दूकान संचालन हेतु करें आवेदन , देखें विवरण। 

वृद्धा पेंशन क्या है - यह केंद्र एवं राज्य शासन के सहयोग से चलने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुष जो निर्धारित पात्रता रखते है उन्हें प्रतिमाह 350 रूपये एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को 650 रूपये प्रतिमाह केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा जमा किया जाता है। 

इसे भी देखें - 

प्रधान मंत्री आवास योजना हेतु तत्काल आवेदन यहाँ से करें। 

पेंशन हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज - वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है। 

       आधार कार्ड। 

       निवास प्रमाण पत्र। 

       बैंक खाता पास बुक। 

       गरीबी रेखा राशन कार्ड , सूचि में नाम। 

वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता - इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए - 

       उस राज्य का मूल निवासी हो। 

       60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका हो। 

       गरीबी रेखा सूचि में नाम हो। 

हितग्राही को 350 अथवा 650 रूपये मिलेंगे प्रतिमाह - वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को प्रतिमाह 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुष को 350 रु. ,  तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुष को 650 रु. प्रतिमाह मिलता है। 350 रु. में 200 केंद्र का सहयोग और 650 रु. में 500 रु. केंद्र का देय राशि शामिल रहती है। 

इसे भी देखें - 

आधार कार्ड में त्रुटि होने पर घर बैठे सुधार करें। 

वृद्धा पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन - यदि आप अपने घर के पात्रता व्यक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन घर बैठे करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते है। 

ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन ऐसे करें - इंदिरागांधी राष्ट्रिय वृद्धा वस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदकों को विभागीय वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in/PACE/login.do पर जाना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक से सीधे विभागीय वेबसाइट में जा पाएंगे कृपया आप सबसे पहले सभी प्रक्रिया को अच्छे से समझ ले। 

स्टेप 01 - सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर edistrict.cgstate.gov.in/PACE/login.do सर्च करें। सर्च करते ही आपके सामने विभिन्न लोगो दिखाई देगा , जिसमे से नागरिक वाले लोगो को ओपन करना है। 

स्टेप 02 - अब आपके सामने लॉगिन वाला पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से Click Here For New Registration को ओपन करना है। 

स्टेप 03 - अब आपके सामने नागरिक पंजीकरण का फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे चाहे गए सभी जानकारी जैसे युसर नेम, फूल नेम , पासवर्ड, गोपनीय प्रश्न , मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी को भर ले।

 पासवर्ड बनाते समय कृपया अंक एवं अल्फाबेट छोटा , बड़ा , स्पेशल अक्षर जैसे @, # का उपयोग करें। 

स्टेप 04 - उपरोक्त सभी जानकारी को भरकर सहेजे ऑप्शन को टच कर सेव कर देना है। अब आपको पुनः फिर मेन पेज में आना होगा। अब आपको नागरिक वाले लोगो को पुनः ओपन करना होगा। ओपन करते ही आपके सामने यूजर नेम और पासवर्ड का कालम आयेगा जिसमे बनाये गए यूजर नेम और पास वर्ड को भर देना है। 

लॉगिन करते ही नए पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा अब आपको पुनः नया पासवर्ड बना लेना है। नया पासवर्ड ही आपका नए लॉगिन पासवर्ड बन जायेगा। 

स्टेप 05 - लॉगिन करते ही आपके  सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से सभी सेवाएं देखें ऑप्शन को ओपन करना होगा। ओपन करते ही शासन द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाए क्रमशः पेज अनुसार ओपन होने लगेगा। अब आपको Application For Inclusion In Indira Gandhi Old Age Pension इंदिरा गाँधी वृद्धा वस्था पेंशन योजना / ऑनलाइन अप्लाई को ओपन करना होगा। 

स्टेप 06 - Apply Online ऑप्शन को ओपन करते ही आपके सामने दस्तावेज, सामान्य निर्देश का पेज ओपन होगा जिसमे से सभी जानकारी को पढ़कर आगे को क्लीक कर अगले पेज में चले जाना है। 

स्टेप 07 - अब आपके सामने इंदिरागांधी राष्ट्रिय वृद्धावस्था पेंशन योजना का फार्म ओपन हो जायेगा। उक्त फार्म के सभी भाग को भरना है जिसमे नाम, पता,ग्राम,वार्ड,जन्मतिथि,बैंक विवरण, आधार सहित सम्पूर्ण जानकारी को सभी भाग को बारी - बारी से भर देना है। और अंत में save / submit बटन को टच कर देना है। 


आवेदन को जमा/सब्मिट करते ही आपको आवेदन सन्दर्भ क्रमांक प्राप्त होगा जिसे नोट करके रख ले। यही सन्दर्भ क्रमांक आपके आवेदन की स्थिति जांचने में काम आएगी। 

विभागीय वेबसाइट - ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहाँ ओपन करें। 

निवेदन - इस जानकारी को कृपया सभी ग्रुप में शेयर करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कमेंट करें। 

नोट - अन्य योजनाएं की जानकारी हेतु a2zkhabri.com सर्च करें। 

Post a Comment

4 Comments

  1. वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह 3000 रु.अक्षरी तीन हजार रुपए देना चाहिए।

    ReplyDelete
  2. अब मेरे को जानकरी प्राप्त हो गया है ,अब जिस किसी भी वृद्धावस्था को यह पेंशन योजना का लाभ नही मिलता उसके मदद करके यह लाभ दिलाने का पर्यास करूंगा THANKS

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)