a2zkhabri.com रायपुर - इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित नवीन महाविद्यालयों में रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती हेतु सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय द्वारा जारी उक्त भर्ती विज्ञापन में केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी ही आवेदन कर पाएंगे। उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक आवेदक कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
सहायक वर्ग 03
प्रक्षेत्र अधिकारी
प्रयोगशाला तकनीशियन
कुलपद - 74
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 04.10.2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12.11.2023 तक
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा -
सहायक वर्ग 03 - 19500 - 62000 रु. लेवल - 04
प्रक्षेत्र अधिकारी - 25300 - 80500 रु. लेवल - 06
प्रयोगशाला तकनीशियन - 28700 - 91300 रु. लेवल - 07
आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी।
शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 600 रु.
पिछड़ा वर्ग - 600 रु.
अनु. जाति - 300 रु.
अनु. जनजाति - 300 रु.
उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇-
विभागीय विज्ञापन pdf यहाँ डाउनलोड करें।
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन 👇-
उच्च शिक्षा विभाग में 260 पदों की बम्पर भर्ती।
सहायक ग्रेड 03 के 143 पदों में बम्पर भर्ती।
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों में भर्ती।
तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 112 पदों में भर्ती।
छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड में निकली बम्पर भर्ती।
विद्युत् विभाग 429 पदों में सीधी भर्ती।
0 Comments