छ.ग. विद्युत् विभाग में 429 पदों की बम्पर भर्ती ,,, ऑनलाइन आवेदन जारी Chhattisgarh Bumper recruitment of 429 posts in Electricity Department, CG Vyapam will take recruitment exam, online application released

 a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 429 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी बिजली विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है और  निर्धारित अर्हता रखते है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 


नौकरी हेतु आवेदन करने के अर्हताधारी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट - www.cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर 22 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

निम्न पदों में होगी भर्ती 👇- 

सहायक अभियंता 

  इलेक्ट्रिकल - 52 

कनिष्ठ अभियंता ( इलेक्ट्रिकल )

  ट्रांसमिशन - 118 

  डिस्ट्रीब्यूशन - 226 

  जनरेशन - 02 

कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल)

  जनरेशन - 02 

कनिष्ठ अभियंता (सिविल )

  जनरेशन , ट्रांसमिशन , डिस्ट्रीब्यूशन - 24 

कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रानिक्स) 

  ट्रांसमिशन - 05 

  कुलपद - 429 

आरक्षणवार पद विवरण देखने के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

  सहायक अभियंता - 56100 - 144300 रु. 

  कनिष्ठ अभियंता - 35400 - 112400 रु.

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष (अधिकतम छूट )  तक होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

व्यापम परीक्षा कार्यक्रम

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 22 सितम्बर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 अक्टूबर 2023 तक 

त्रुटि सुधार - 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2023 तक 

परीक्षा केंद्र - 08 जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी 

प्रवेश पत्र - परीक्षा के एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 

परीक्षा तिथि - व्यापम द्वारा बाद में घोषित की जाएगी। 

नोट - अन्य महत्वपूर्ण लिंक इसे अवश्य देखें 👇- 

समाचार पत्र में जारी भर्ती विज्ञापन। 

विभागीय विज्ञापन 01 

विभागीय विज्ञापन 02 

व्यापम परीक्षा निर्देश यहाँ देखें। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

सिलेबस सहित अन्य जानकारी हेतु यहाँ ओपन करें। 

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)