जिला सहकारी और राज्य सहकारी बैंक में एक और नई भर्ती ,,, अंतिम तिथि 14 अक्टूबर Chhattisgarh Vyapam Recruitment - State Cooperative Bank Online Application Start, Last Date 14 October

 a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने विभागीय विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। यदि आप भी राज्य सहकारी एवं जिला सहकारी बैंक कनिष्ठ प्रबंधक श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग  है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से लिए 20 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2023 तक व्यापम  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी भर्ती परीक्षा निर्देश , सिलेबस , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आयु सीमा , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती 👇- 

   कनिष्ठ प्रबंधक (आईटी , प्रोग्रामर)

   कनिष्ठ प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन, मेंटनेंस )

   कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ)

   कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ)

   उप प्रबंधक (उपयंत्री)

   उप प्रबंधक (प्रोग्रामर)

   सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर)

रक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

   कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग - 43200 - 136500 रु. , लेवल 10 

   उप प्रबंधक संवर्ग - 35400 - 112400 रु. , लेवल 08 

   सहायक प्रबंधक - 28700 - 91300 रु. , लेवल 07 

आवेदन तिथि - 

   ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 सितम्बर 2023 से 

   ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 अक्टूबर 2023 तक 

   प्रवेश पत्र अपलोड होने की तिथि - 20 अक्टूबर 2023 

   परीक्षा तिथि - 29 अक्टूबर 2023 

   परीक्षा केंद्र - सभी संभाग मुख्यालय में 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। 

महत्वपूर्ण लिंक 👇- 

व्यापम परीक्षा निर्देश यहाँ देखें। 

सीधी भर्ती संक्षिप्त विज्ञापन यहाँ देखें। 

पंजीकरण हेतु आवश्यक निर्देश यहाँ देखें। 

विभागीय विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें। 

व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञपति। 

सिलेबस ग्रुप 01 

सिलेबस ग्रुप 02 

सिलेबस ग्रुप 03 

ऑनलाइन आवेदन लिंक। 

Post a Comment

0 Comments