a2zkhabri.com न्यूज़ - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जिला दुर्ग के अंतर्गत संचालित सभी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति के माध्यम से 410 पदों में भर्ती हेतु विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर प्रतिनियुक्ति के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी सहायक शिक्षक, शिक्षक , व्याख्याता , प्रधान पाठक , व्यायाम शिक्षक , ग्रंथपाल , सहायक ग्रेड 03 सहित अन्य पदों में यदि जाने के इच्छुक है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
निम्न पदों में होगी प्रति नियुक्ति 👇-
सहायक शिक्षक
शिक्षक
प्रधान पाठक
ग्रंथपाल
व्याख्याता
व्यायाम शिक्षक
प्रयोगशाला सहायक
कुलपद - 410
विषयवार रिक्त पदों की सूचि विभागीय विज्ञापन में देखें।
आवेदन की तिथि -
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 26 सितम्बर 2023 से
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 06 अक्टूबर 2023 तक।
आवेदन का पता - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग , जिला पंचायत के सामने जीई रोड जिला दुर्ग , पिन - 491001
आवेदन कैसे करें -
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇-
अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें 👇-
सार्वजनिक , सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश लिस्ट यहाँ देखें।
जिला वार स्थानीय अवकाश सूचि यहाँ देखें।
दशहरा , दीवाली छुट्टी ब्रेकिंग ,,, 64 दिनों की मिलेगी छुट्टी।
0 Comments