दशहरा , दिवाली छुट्टी ब्रेकिंग - 64 दिनों की मिलेगी छुट्टी ,, देखें डीपीआई का प्रस्ताव आदेश DPI has prepared proposal for Dussehra, Diwali and winter holidays, see how long the holidays will last

 a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शिक्षा सत्र 2023 - 24 में दशहरा , दिवाली , शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज दिया है। डीपीआई द्वारा जो छुट्टी प्रस्ताव तैयार की गई है उसमे दशहरा , दिवाली और शीतकालीन हेतु 6 - 6 दिन निर्धारित की गई है , वहीँ ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिनों की रहेगी।



देखे छुट्टी लिस्ट 👇- 

  दशहरा अवकाश - 23.10.23 से 28.10.23 तक कुल 06 दिन 

  दिवाली अवकाश - 11.11.23 से 16.11.23 तक कुल 06 दिन 

  शीतकालीन अवकाश - 25.12.23 से 30.12.23 तक कुल 06 दिन 

  ग्रीष्मकालीन अवकाश - 01.05.24 से 15.06.24 तक कुल 46 दिन 

देखें डीपीआई द्वारा जारी आदेश 👇- 


अन्य विभागीय खबर 👇- 

त्रैमासिक आकलन / तिमाही परीक्षा प्रश्न पत्र यहाँ देखें। 

30 सितम्बर तक परीक्षा पूर्ण करने के निर्देश। 

Post a Comment

0 Comments