143 पदों में सहायक ग्रेड 03 की रेगुलर भर्ती High Court Bilaspur Regular Recruitment of Assistant Grade 03 in 143 Posts

 a2zkhabri.com बिलासपुर - सहायक ग्रेड 03 के रेगुलर भर्ती का इंतजार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि हाई कोर्ट बिलासपुर ने सहायक ग्रेड 03 के 143 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर दिया है। यदि आप भी हाईकोर्ट बिलासपुर में सहायक ग्रेड 03 के रेगुलर पदों में जाने के इच्छुक है और निर्धारित अर्हता रखते है तो हाईकोर्ट बिलासपुर के आधिकारिक वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते है। 

Assistant Grade 03 के पदों में आवेदन करने वाले आवेदक कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को पहले अच्छे से पढ़ें , विज्ञापन में दी गई सभी नियम शर्तों के आधार पर सभी अर्हता को पूर्ण करने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। आवेदन प्रक्रिया , भर्ती प्रक्रिया , आयु सीमा , वेतनमान , आरक्षणवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण विवरण नीचे दी गई है। कृपया सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 

पद विवरण - 

  पद का नाम - सहायक ग्रेड 03 

  अनारक्षित - 72 

  अनु. जाति - 23 

  अनु. जनजति - 28 

  पिछड़ा वर्ग - 20 

  कुलपद - 143 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 05 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2023 तक 

वेतनमान -चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 के अनुसार 19500 - 62000 रु. दिया जाएगा। साथ शासन द्वारा दिए जाने वाले नियमानुसार सभी भत्ते। 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.2023  में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 👇- 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://highcourt.cg.gov.in/onlinerec/index.php पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया सभी जानकारी को अच्छे से अवश्य पढ़ लेवें। 

नोट - विभागीय विज्ञापन लिंक 👇-

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी वेकेंसी 👇- 

छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों में भर्ती। 

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 112 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड में निकली बम्पर भर्ती। 

विद्युत् विभाग 429 पदों में सीधी भर्ती। 

जिला सहकारी और राज्य सहकारी बैंक में निकली एक और वेकेंसी। 

शिक्षक विभाग 1000 से भी अधिक पदों में भर्ती। 

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments