a2zkhabri.com रायपुर - संचालनालय कृषि विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विभिन्न 113 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन , परीक्षा कार्यक्रम , सिलेबस सहित अन्य सभी जानकारी जारी हो गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि संचालनालय कृषि विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि आप भी नौकरी करने के इच्छुक है और निर्धारित योग्यता रखते है तो दिए गए विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में अवश्य भाग लेवें।
संचालनालय कृषि , छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार सहायक सांख्यिकी अधिकारी , सर्वेयर , प्रयोगशाला सहायक एवं अनुरेखक के 113 पदों में भर्ती किया जाना है। उक्त पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट https;//vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पद विवरण देखें
विभाग का नाम - संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़
पद का नाम -
सहायक सांख्यिकी अधिकारी
सर्वेयर
प्रयोगशाला सहायक
अनुरेखक
कुल पद - 113
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
सहायक सांख्यिकी अधिकारी - वेतन मेट्रिक्स लेवल 09 एवं दिए जाने वाले भत्ते
सर्वेयर - वेतन मेट्रिक्स लेवल 07 एवं दिए जाने वाले भत्ते
प्रयोगशाला सहायक - वेतन मेट्रिक्स लेवल 05 एवं दिए जाने वाले भत्ते
अनुरेखक - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 एवं दिए जाने वाले भत्ते
परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 अक्टूबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 29 अक्टूबर 2023 तक
परीक्षा केंद्र - 5 संभागीय मुख्यालय में -
विभागीय नोटिफिकेशन देखें 👇-
छत्तीसगढ़ व्यापम प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें।
सहायक सांख्यिकी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती विज्ञापन लिंक 👇-
व्यापम परीक्षा निर्देश यहाँ देखें।
ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ ओपन करें।
सर्वेयर एवं अनुरेखक भर्ती विज्ञापन लिंक👇 -
व्यापम परीक्षा निर्देश यहाँ देखें।
ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ ओपन करें।
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती 👇-
उच्च शिक्षा विभाग में 260 पदों की बम्पर भर्ती।
सहायक ग्रेड 03 के 143 पदों में बम्पर भर्ती।
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों में भर्ती।
तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 112 पदों में भर्ती।
छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड में निकली बम्पर भर्ती।
विद्युत् विभाग 429 पदों में सीधी भर्ती।
जिला सहकारी और राज्य सहकारी बैंक में निकली एक और वेकेंसी।
0 Comments