छ. ग. कृषि विपणन मंडी बोर्ड में निकली सीधी भर्ती Direct recruitment in Chhattisgarh Agricultural Marketing Market Board

 a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड में सहायक संचालक , सचिव वरिष्ठ एवं सचिव कनिष्ठ के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी किया है। उक्त पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया गया है। निर्धारित अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी विज्ञापन  गई जानकारी अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लेगी भर्ती परीक्षा - छत्तीसगढ़ कृषि मंडी विपणन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार सहायक संचालक , सचिव वरिष्ठ एवं सचिव कनिष्ठ  के पदों में व्यापम द्वारा सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। व्यापम द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी करने  के बाद ही व्यापम के विभागीय वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

  सहायक संचालक 

  सचिव वरिष्ठ 

  सचिव कनिष्ठ 

  कुलपद - 30 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

  सहायक संचालक - 56100 - 177500 रु. लेवल - 12 

  सचिव वरिष्ठ - 56100 - 177500 रु. लेवल - 12 

  सचिव कनिष्ठ - 43200 - 366500 रु. लेवल - 10 

विभागीय विज्ञापन देखें 👇- 


आवेदन तिथि -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 04 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 नवम्बर 2023 तक 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

व्यापम परीक्षा निर्देश यहाँ देखें। 

सिलेबस यहाँ देखें। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती 👇- 

छत्तीसगढ़ व्यापम ग्राम सेवक बम्पर भर्ती। 

छ.ग.विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी भर्ती। 

भृत्य के 112 पदों में रेगुलर भर्ती। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर ,, हाईकोर्ट भर्ती। 

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)