CG छुट्टी ब्रेकिंग - 01 नवम्बर 2023 राज्य स्थापना दिवस को पुरे राज्य के शासकीय कार्यालय एवं संस्थाओं में अवकाश घोषित CG Holiday Breaking - State Foundation Day, 01 November 2023 declared holiday in government offices and institutions of the entire state

 a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आखिरकार 01 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छुट्टी पर जो सस्पेंस था उसे आखिरकार आदेश जारी कर समाप्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य में राज्योत्सव के इस अवसर पर पुरे राज्य में स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। 01 नवम्बर 2023 को प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्थाएं अब बंद रहेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने छुट्टी आदेश जारी कर दिया है। 

देखें छुट्टी आदेश - 


Post a Comment

0 Comments