छ. ग. व्यापम द्वारा आयोजित मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक परीक्षा 28 नवम्बर को Market Inspector And Sub Inspector Exam On 28 November / CG Vyapam Bharti Mandi Nirikshak Exam 28 November 2021
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर 2021 को होगी। छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर परीक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था करने निर्देश दे दिए है। ज्ञात हो कि उक्त पदों में भर्ती के सम्बन्ध में मार्च - अप्रैल 2021 आवेदन आमंत्रित किया गया था। कोरोना के कारण भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई थी। उक्त परीक्षा अब 28 नवम्बर 2021 को होना प्रस्तावित है। परीक्षा के सम्बन्ध में जारी लेटर नीचे डाउनलोड कर सकते है।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
मंडी निरीक्षक - 22
मंडी उपनिरीक्षक - 146
कुल - 168
आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देख सकते है।
ब्रेकिंग - छ. ग. मंत्रालय में 12 वीं पास हेतु बंपर भर्ती , विज्ञापन।
निर्धारित वेतन - मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा -
मंडी निरीक्षक - लेवल 7 वेतन मेट्रिक्स - 28700 - 91300
मंडी उपनिरीक्षक - लेवल 6 वेतन मेट्रिक्स 25300 - 80500
ब्रेकिंग- छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में बंपर भर्ती।
शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए।
व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति डाउनलोड करें -
आवेदक की आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।
परीक्षा केंद्र निर्धारण के सम्बन्ध में जारी लेटर नीचे डाउनलोड करें -
अन्य विस्तृत डिटेल हेतु नीचे दी गई विज्ञापन को देखें -
मंडी बोर्ड द्वारा जारी विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें।
0 Comments