छ.ग. वनरक्षक 300 पदों में सीधी भर्ती , देखें जिलावार एवं वनमंडल अनुसार रिक्त पदों की रिक्त संख्या CG Farest Guard Recruitment Post 300 Notification Detail
a2zkhabri.com रायपुर - वन विभाग के वनरक्षक के पदों में नौकरी भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि वनरक्षक के 300 पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग से सहमति मिल गई है। कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार एवं भर्ती विज्ञापन अनुसार प्रदेश के कई जिलों में एवं वनमंडल में भर्ती होगी। वनमंडल एवं जिलावार पदों की संख्या आप नीचे दिए गए विज्ञप्ति में देख सकते है।
वन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति -
कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ द्वारा वन रक्षक के रिक्त 300 पदों में भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति अनुसार छ.ग. शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग संदर्भित पत्र द्वारा वित्त विभाग की स्वीकृति उपरांत वनरक्षक के 300 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने की अनुमति प्राप्त हुई है।
प्राप्त अनुमति अनुसार आपके वनमंडल में रिक्तता के आधार पर कालम 04 में दर्शाये रिक्त पदों के अनुसार आपके द्वारा कार्यवाही की जावे रिक्त भर्ती की कार्यवाही वनमंडल स्तर पर संधारित रोस्टर पंजी के अनुसार एवं वर्गवार रिक्तता के आधार पर की जाएगी।
वनमंडल अनुसार रिक्त पदों की संख्या एवं विज्ञपति नीचे डाउनलोड करें -
1 Comments
Vufgigfhgf
ReplyDelete