आकस्मिक अवकाश , अर्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश , चिकित्सा अवकाश सहित अन्य सभी अवकाशों के नियम सहित विस्तृत गाइडलाइन यहाँ देखें See detailed guideline here including rules for all other leave including Casual Leave, Earned Leave, Maternity Leave, Medical Leave.
a2zkhabri.com रायपुर - हैलो दोस्तों आप सभी का एक बार पुनः हमारे न्यूज़ पोर्टल a2zkhabri.com पर पुनः स्वागत है। आज हम कर्मचारियों को मिलने वाले अवकाश के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आए है। राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा सरकारी कर्मचारियों हेतु दर्जनों प्रकार के अवकाश स्वीकृत किए है। कर्मचारी अपने सर्विस काल में आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार उन अवकाशों का उपयोग कर सकते है। बहुत से कर्मचारियों में मन में प्रायः यह दुविधा रहती कि किस अवकाश में कितने दिनों की छुट्टी मिलेगी,,,? छुट्टी लेने के लिए कंडीसन क्या होने चाहिए। इन सभी जानकारी को आप नीचे विस्तार से देख सकते है।
छत्तीसगढ़ अवकाश रूल्स 2010 हिंदी / अंग्रेजी में डाउनलोड करें 👇-
कर्मचारियों को मिलने वाले अवकाश -
1. आकस्मिक अवकाश
2. अर्जित अवकाश
3. चिकित्सा अवकाश
4. मातृत्व / प्रसूति अवकाश
5. पितृत्व अवकाश
6. निजी कार्य पर अवकाश
730 दिनों की संताल पालन अवकाश अधिसूचना , आवेदन फार्मेट विस्तृत जानकारी यहाँ देखें।
7. असाधारण अवकाश
8. हॉस्पिटल अवकाश
9. अध्ययन अवकाश
10. विशेष विकलांगता अवकाश
11. लघुकृत अवकाश
12. ऐच्छिक अवकाश
मुख्य अवकाश - कर्मचारी अधिकतर आकस्मिक अवकाश , अर्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश , चिकित्सा अवकाश इन चार प्रमुख अवकाशों का उपयोग करते है। हालाँकि कर्मचारियों को नियमानुसार दर्जनों अवकाश की पात्रता होती है -
सभी प्रकार के अवकाशों के नियम , पात्रता एवं विस्तृत दिशा निर्देश पीडीएफ फ़ाइल नीचे डाउनलोड करें -
समस्त अवकाश के नियम पीडीऍफ़ डाउनलोड करें।
1 Comments
बहुत ही सुन्दर जानकारी महोदय
ReplyDelete