12 वीं पास हेतु छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग भर्ती CG Mantralaya Recruitment / Bharti Notification 2021 - 22

छत्तीसगढ़ मंत्रालय सीधी भर्ती विज्ञापन जारी , सहायक ग्रेड , स्टेनोटेपिस्ट तथा शीघ्र लेखक के पदों में होगी भर्ती CG Mantralaya Assistant Grade - 3 , Stenotypist , Shighralekhak Recruitment / Bharti Notification 2021 - 22 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ मंत्रालय भवन में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय के अंतर्गत सहायक ग्रेड 03 , स्टेनोटाइपिस्ट एवं शीघ्रलेखक के पदों में भर्ती हेतु अधिसूचना, विज्ञापन जारी कर दिया है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ मंत्रालय के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें - 

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार , छत्तीसगढ़ मंत्रालय में रिक्त सहायक ग्रेड 03, स्टेनोटायपिस्ट एवं शीघ्र लेखक हिंदी एवं अंग्रेजी के पदों की पूर्ति छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा की जानी है। इस सम्बन्ध में 02 संक्षिप्त विज्ञापन छ. ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 29 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया है। 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन - 

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सहायक ग्रेड 03 के पदों में भर्ती हेतु एक विज्ञापन एवं स्टेनोटेपिस्ट एवं शीघ्रलेखक के पदों में भर्ती हेतु एक विज्ञापन इस तरह से कुल 02 संक्षिप्त विज्ञापन जारी किये गए है। उक्त पदों को आप नीचे दिए गए लिंक  पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड कर पायेंगे। 

संक्षिप्त विज्ञापन क्रमांक 01 सहायक ग्रेड 03 भर्ती - 

     पद नाम - सहायक ग्रेड 03 

     पद संख्या - 63 

     वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेवल - 04 प्रदान किया जायेगा। 

     शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 + 2 उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा में एक वर्षीय कोर्स।  अधिक जानकारी हेतु विज्ञापन देखें। 

     व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा - 19 दिसम्बर 2021 

संक्षिप्त विज्ञापन क्रमांक 02 स्टेनोटायपिस्ट एवं शीघ्र लेखक भर्ती - 

     पद नाम - स्टेनोटायपिस्ट एवं शीघ्र लेखक 

     पद संख्या - 42 

     वेतनमान - स्टेनोटायपिस्ट वेतनमान लेवल 4 एवं शीघ्रलेखक वेतनमान लेवल 7 के अनुसार देय होगा। 

     शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 +2 उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्था से शीघ्रलेखन , मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण हो। अधिक जानकारी हेतु विज्ञापन देखें। 

     व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा - 26 दिसम्बर 2021 

     आवेदन की अंतिम तिथि - 05 दिसम्बर 2021 तक। 

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञापन एवं दिशा निर्देश नीचे डाउनलोड करें 👇- 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें। 

सहायक ग्रेड 03 भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

स्टेनोटायपिस्ट एवं शीघ्रलेखक भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी विस्तृत परीक्षा निर्देश यहाँ देखें। 

अन्य जॉब्स इसे भी देखें  - 

मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक की बंपर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments