Pradhan Mantri Awas Yojna Online Avedan Kaise Karen, PMAY Online Form , Pradhan Mantri Awas Yojna Apply Online, PM Awas Yojna Registration 2021-22 , प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन शहरी Shahri / ग्रामीण Gramin, Pradhan Mantri Awas Yojna Form In Hindi
प्रधानमंत्री आवास योजना- केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रमुख योजनओं में से एक प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना एवं प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर , निम्न आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराना है। Pradhan Mantri Awas Yojna का शुभारम्भ मोदी सरकार द्वारा 22 जून 2020 से किया गया है।यह योजना अनवरत 2022 तक जारी रहेगा।
प्रधान मंत्री आवास योजना का प्रमुख लक्ष्य सन 2022 तक प्रत्येक निम्न आय वाले वर्ग, कमजोर आय वाले वर्ग एवं मध्यम आय वाले पात्र परिवारों को खुद का पक्का घर उपलब्ध कराना है। प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले झुग्गी-झोपडी में रहने वाले, कच्चे मकान में रहने वाले, EWS (Econamically Weaker Section ), LIG (Low Income Group ), MIG (Middle Income Group) परिवारों / व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराना है।
प्रधान मंत्री आवास योजना 2021 - 22 - क्या आप भी इस योजना के माध्यम से अपनेखुद के घर के सपनो को पूरा करना चाहते है तो आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन शर्त यह होगी की आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की निर्धारित पात्रता रखते हो। यदि आप भी पात्रता धारी है तो आप भी प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना एवं प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना में पात्रतानुसार आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को ध्यान से अवश्य देखें।
प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY के प्रमुख तथ्य / उद्देश्य -
1.प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अगले 3 साल सन 2022 तक 1 करोड़ पक्के घर निर्माण हेतु लक्षित है।
2. यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों के लिए अलग - अलग नाम जैसे - प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना एवं प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना।
3. वह प्रत्येक परिवार /व्यक्ति जिसका खुद का पक्का मकान नहीं है वह आवेदन कर सकता है।
4. आवेदक जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम है वह EWS वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
5. ऐसे आवेदक जिनकी परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये तक है वह LIG वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
6. इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति को केवल एक बार ही लाभ दिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए -
1. आधार कार्ड
2. बैंक खाते की पास बुक
3. राशन कार्ड / पत्र व्यव्हार का पता प्रमाण पत्र / पहचान पत्र
4. फोटो ग्रप्स
5. आवेदक का सक्रीय / चालू मोबाइल नंबर
प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु निर्धारित पात्रता Pradhan Mantri Awas Yojna Nirdharit Patrata
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों हेतु कुछ निर्धारित पात्रता राखी गयी है जिसका अध्ययन आप क्रमशः नीचे कर सकते है -
1. इस योजना का लाभ EWS कमजोर वर्ग, LIG (लो इनकम ग्रुप ) एवं माध्यम वर्ग के परिवारों को पात्रता अनुसार दिया जायेगा।
2. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की निर्धारित आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। महिला आवेदक को प्राथमिकता होगी।
3. PMAY के अंतर्गत आवेदन महिला के नाम से किया जायेगा।
4. EWS वर्ग के अंतर्गत आवेदन करने पर वार्षिक आय 3 लाख रु. से अधिक नहीं होनी चाहिए।
5. LIG वर्ग अंतर्गत आवेदन हेतु वार्षिक आय अधिकतम 6 लाख तक होनी चाहिए।
6. यदि आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के पास पक्का घर है तो वह पात्र नहीं होगा।
7. विधवा दिव्यांग को सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो कर आसानी से आवेदन पत्र सब्मिट कर सकते है।
स्टेप 01 - सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन या कंप्यूटर के मदद से विभागीय वेबसाइट - pmaymis.gov.in पर जाएँ। (आवेदन करने हेतु वेबसाइट में जाने से पहले नीचे दिए सभी जानकारी को पहले पूरा पढ़ ले ) उक्त वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने नीचे दिए इमेज अनुसार एक पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप 02- अब आपको Citizen Assesment ऑप्शन को खोलना होगा। Citizen Assesment को खोलने पर आपके सामने 5 ऑप्शन For slum dwellers, Benifit under other 3, Components, Edit assesment form, Print assesment, Track your assesment status दिखाई पड़ेगा। यदि आप स्लम एरिया में रहते है तो For slum dwellers नहीं रहते है तो Benifit under other 3 को ओपन करना होगा।
स्टेप 03- Benifit under other 3 ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे नीचे दिए इमेज अनुसार सभी जानकारी को भरना है। सबसे पहले आधार अथवा वर्चुअल आईडी में से आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद आधार नंबर को सही सही भरकर आधार कार्ड में जो नाम लिखा हो (स्पेलिंग जो आधार में लिखा हो वही लिखे ) उसे अगले कालम में भरकर चेक बटन को टच कर देना है।
स्टेप 04 - अब आपके द्वारा दी गयी जानकारी यदि सही है तो आपके सामने आवास योजना के अंतर्गत भरे जाने वाले आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे चाही गयी सम्पूर्ण जानकारी को जैसे नाम, पता ,राज्य का नाम, जिला का नाम, लिंग, गांव का नाम / शहर का नाम आदि सभी जानकारी को सही सही भर लेना है। ऊपर से लेकर सभी कालम को पूण और सही- सही भरने के पश्चात् आपको Submit / सुरक्षित करें ऑप्शन को टच करना है।
स्टेप 05- सुरक्षित बटन को क्लिक करने पर आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर आवेदन क्रमांक दिखाई देगा। जिसे आप प्रिंट कर ले अथवा स्क्रीन शॉट लेलें अथवा आवेदन क्रमांक को लिख ले। इसी आवेदन क्रमांक से आप कुछ दिन बाद अपने आवेदन की स्टेटस/प्रक्रिया को पता लगा सकते है।
नोट- यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी / ग्रामीण के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते। आधार कार्ड होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। यदि आप स्वयं आवेदन नहीं कर सकते तो कंप्यूटर सेंटर,लोक में जाकर आवेदन कर सकते है।
LINKS-
निष्कर्ष - यह माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजना है। इस योजना के अंतर्गत 2022 तक 1 करोड़ पक्का मकान बनाने का लक्ष्य रखे है। यदि आप भी अपने सपने को साकार करना चाहते है , खुद के पक्का मकान में रहना चाहते है, और निर्धारित पात्रता रखते है तो इस योजना का अवश्य लाभ ले। आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर आप हमें कमेंट कर सकते है।
निवेदन- इस जानकारी को कृपया अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प सहित विभिन्न सोशल मिडिया में माध्यम से अधिक से अधिक ग्रुप में अवश्य शेयर करें।
2 Comments
Arun Damor
ReplyDeleteJhabua
ReplyDelete