मोर बिजली एप्प - घर बैठे बिजली बिल भुगतान , बिजली बंद शिकायत , छूट की जानकारी , अब तक पटाए बिल का विवरण देखें आसानी से ,,, CSPDCL Mor Bijli App Online Bill Pay

मोर बिजली मोबाइल एप्प सिर्फ एक क्लीक में - नवीनतम बिजली बिल, बिजली बिल का भुगतान, बिजली बंद की शिकायत, खपत पैटर्न की जानकारी, कितनी छूट मिली उसकी जानकारी, बिजली बिल भुगतान विवरण आदि CSPDCL Mor Bijli App Online Bill Pay 



मोर बिजली एप्प CSPDCL Mor Bijli App - हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को अपने वेबसाइट - a2zkhabri.com के इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग से सम्बंधित बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोग घर बैठे मोर मोबाइल बिजली एप्प के माध्यम से निम्न जानकारी को आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से एक क्लीक में जान सकते है। 

जैसे - 

1. बिजली बिल का मोर बिजली एप्प के माध्यम से भुगतान करना। 

2. नवीनतम बिजली खपत की जानकारी। 

 3. इस माह कितने रूपये छूट मिला इसकी जानकारी। 

4. बिजली बंद की ऑनलाइन शिकायत। 

5. बिजली खपत पैटर्न की जानकारी। 

 6. पूर्व में पटाए बिजली बिल विवरण। 

दोस्तों आज के इस भागम - भाग दुनिया में समय की सबके पास कमी है। इसी लिए हर आदमी यही चाहता है की उसका काम बहुत जल्दी हो जाये। यदि आप भी बिजली बिल की भुगतान हेतु लम्बी लाइन लगाते है या कई किलोमीटर का लम्बा  सफर तय कर बिजली बिल पटाने जाते है ,तो यह जानकारी आपके काम की है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम बेहद ही आसान तरीके से घर बैठे बिजली बिल पटाने की जानकारी दे रहे है। 


घर बैठे बिजली बिल पटाने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी - 

स्टेप 01 - सबसे पहले आप लोग अपने एंड्राइड मोबाइल में छत्तीसगढ़ शासन विद्युत् विभाग द्वारा जारी मोर बिजली एप्प Mor Bijli App को प्ले स्टोर Play Store में जाकर मोर बिजली अथवा More Bijli लिखकर सर्च करें उसके बाद उक्त एप्प को इंस्टाल करें। 



स्टेप 02- अब आपको उक्त एप्प को ओपन करना होगा। ओपन करने पर आपको उपभोक्ता क्रमांक/बीपी क्रमांक से मोबाइल नंबर लिंक की जानकारी पूछेगी। यदि आपका मोबाइल लिंक है तो हाँ यदि नहीं है तो नहीं को टच करना है। 



स्टेप 03- यदि उपभोक्ता का मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो तुरंत अपने बिजली कनेक्शन के उपभोक्ता क्रमांक/बीपी नंबर एवं मोबाइल नंबर से नीचे दिए इमेज अनुसार ओटीपी प्राप्त कर लिंक कर सकते है। 


स्टेप 04- यदि उपभोक्ता का मोबाइल नंबर उपभोक्ता/बीपी क्रमांक से लिंक है तो तत्काल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में ओटीपी प्राप्त कर इस एप्प में लॉगिन हो सकता है। 



स्टेप 05- लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप जो जानकारी देखना चाहे देख सकते है। बिजली बिल के भुगतान हेतु आपको नीचे दिए इमेज के तीर वाले निशान ऑप्शन को ओपन करना होगा। 


स्टेप 06- अब बिजली बिल पेमेंट ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे उपभोक्ता क्रमांक, नाम, मोबाइल नंबर, बिल माह, बिल भुगतान की अंतिम तिथि, बिल भुगतान की राशि दिया होगा जिसमे आपको उस माह जितने की बिल है उसे भरकर पेमेंट करें को टच करना होगा। उस माह की कुल बिल की जानकारी हेतु सबसे पहले उपरोक्त इमेज में दिए पहले नंबर की बिजली बिल को देखकर कन्फर्म पहले से कर लिए रहे। 



स्टेप 07- पेमेंट करें ऑप्शन को टच करने पर आपके सामने पेमेंट करने के विभिन्न ऑप्शन जैसे - क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड ), नेट बैंकिंग , कैश कार्ड/वॉलेट ,भारत QR एवं UPI ऑप्शन आएंगे अब आपको जिस ऑप्शन से पेमेंट करना है उसका चयन कर लेना है। यदि आप नेट बैंकिंग से पेमेंट करेंगे तो युसर नेम ,पास वार्ड ,हाई सिक्योरिटी ओटीपी नंबर के माध्यम से निर्धारित प्रोसेस करने से आपका पेमेंट ,बिल जमा हो जायेगा। एटीएम कार्ड से भुगतान करेंगे तो कार्ड नंबर ,ओटीपी आदि के माध्यम से निर्धारित प्रोसेस पश्चात् आप भी अपना बिल का भुगतान कर सकते है। 

स्टेप 08 - बिजली बिल जमा होते ही आपके मोबाइल पर बिजली बिल भुगतान की रसीद आ आजायेगी। आप रसीद की स्क्रीन शॉट या पेमेंट रिफरेन्स नंबर को लिख कर रख ले। 




अब आपका बिजली बिल का भुगतान रसीद मिलते ही कन्फर्म हो गया। अब आप अन्य जानकारी जैसे - बिजली सप्लाई शिकयत ,बिजली खपत पैटर्न, बिल भुगतान विवरण बिजली बिल हॉफ योजना में प्राप्त छूट की राशि, सहित अन्य जानकारी हेतु होम पेज में चले जाना है। जहाँ से आप अपनी इच्छा अनुसार जिस जानकारी को देखना चाहते है उसे ओपन कर देख सकते है। 


जैसे - मुख्यमंत्री बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत प्राप्त छूट राशि की जानकारी जानने हेतु मेन मीनू पेज में जाकर बिजली बिल हाफ योजना में प्राप्त छूट ऑप्शन को ओपन करना होगा। ओपन करते ही आपके सामने पिछले छः माह की छूट की राशि की जानकारी निम्नानुसार ओपन हो जाएगी। 


निष्कर्ष - अतः हम अपने पाठको से निवेदन करते है की आप लोग भी मोर बिजली एप्प का फायदा उठाइये और घर बैठे बिजली बिल भुगतान सहित अन्य जानकारी घर बैठे पाइये। भीड़भाग से बचे ,लम्बे- लम्बे लाइन से बचे साथ ही अपने समय एवं धन की बचत करें। 

निवेदन - इस जानकारी को अपने दोस्तों, परिचितों को अवश्य शेयर करे। यदि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आप लोग हमें कमेंट कर सकते है। 


Post a Comment

0 Comments