छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में निकली वनरक्षक , सहायक ग्रेड 03 , डाटा एंट्री ऑपरेटर , शीघ्र लेखक एवं वाहन चालक की भर्ती Recruitment of Forest Guard, Assistant Grade 03, Data Entry Operator, Speed Writer and Driver in Chhattisgarh Forest and Climate Change Department
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वनरक्षक , सहायक ग्रेड 03 , डाटा एंट्री ऑपरेटर , शीघ्र लेखक एवं वाहन चालक के 1881 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। यदि आप भी 10 वीं , 12 वीं पास है और उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो दिए गए निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है।
विभागीय विज्ञापन -
निम्न पदों में होगी भर्ती -
वनरक्षक - 1385
सहायक ग्रेड 03 - 187
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 31
शीघ्र लेखक - 34
वाहन चालक हल्का - 67
वाहन चालक भारी - 77
कुलपद - 1881
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन देखें 👇-
शीघ्र होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू - छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत 1881 पदों में भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू होगी। मंत्रालय ने पत्र जारी कर विभाग को उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के आदेश दिया है। एक दो दिन में आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य सभी नियम शर्तों का प्रकाशन किया जाएगा।
अन्य भर्तियां 👇-
हॉस्टल वार्डन / अधीक्षक भर्ती 400 पद , सिलेबस यहाँ देखें।
लेबर इन्स्पेक्टर की बम्पर भर्ती , देखें विज्ञापन।
0 Comments