छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में निकली सहायक श्रम पदाधिकारी , श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षक की भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन Recruitment of Assistant Labor Officer, Labor Inspector and Labor Deputy Inspector in Chhattisgarh Labor Department, see departmental advertisement
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के अंतर्गत सहायक श्रम पदाधिकारी , श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षक के पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा विज्ञापन जारी की गई है। उक्त पदों में भर्ती हेतु पात्र आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती प्रक्रिया , आरक्षणवार पद विवरण , सिलेबस सहित अन्य जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
हॉस्टल वार्डन के 400 पदों में भर्ती।
छत्तीसगढ़ वनरक्षक बम्पर भर्ती जारी।
श्रम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन 👇-
कार्यालय श्रमायुक्त कार्यालय रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार निम्न पदों में होगी भर्ती -
सहायक श्रम पदाधिकारी
श्रम निरीक्षक
श्रम उप निरीक्षक
कुल पद 34
आरक्षणवार पद विवरण देखने के लिए विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें।
CG Shram Vibhag Labour Inspector Bharti Notification Detail -
विभाग का नाम - कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़
पद का नाम - सहायक श्रम पदाधिकारी , श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षक
कुल पद - 34
नौकरी की श्रेणी - रेगुलर भर्ती
आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन द्वारा
चयन प्रक्रिया - व्यापम द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा से
आवेदन वेबसाईट - vyapam.cgstate.gov.in
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण।
आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान का भुगतान किया जाएगा -
सहायक श्रम पदाधिकारी - 38100 रु. लेवल 9
श्रम निरीक्षक - 28700 रु. लेवल 7
श्रम उप निरीक्षक - 25300 रु. लेवल 6
उक्त वेतनमान के अलावा नियमानुसार दिए जाने वाले महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ता भी लागू होगी।
श्रम विभाग द्वारा जारी विज्ञापन देखें 👇-
सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें 👇-
श्रम निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक भर्ती सिलेबस यहाँ देखें।
व्यापम परीक्षा निर्देश डाउनलोड करें।
रजिस्ट्रेशन निर्देश यहाँ देखें।
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म यहाँ देखें।
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12 मई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 29 मई 2023 तक
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 10 जून 2023
परीक्षा तिथि - 18 जून 2023
अन्य भर्तियां 👇-
वन रक्षक की बम्पर भर्ती , 1881 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी।
0 Comments