छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय , सूबेदार , प्लाटून कमांडर , उप निरीक्षक सहित अन्य पदों में भर्ती परीक्षा प्री. रिजल्ट जारी Chhattisgarh Police Headquarters, Subedar, Platoon Commander, Sub-Inspector and other posts Recruitment Exam Pre. result released
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सूबेदार , उपनिरीक्षक , प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दी गई है। मुख्य परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूचि , स्कोर , फ़ाइनल आंसर और मेरिट सूचि नीचे दी गई है। अभ्यर्थी व्यापम के विभागीय वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अथवा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है।
रिजल्ट , स्कोर , मेरिट सूचि , अंतिम उत्तर एवं पात्र अभ्यर्थियों की सूचि देखें 👇-
प्रेस विज्ञप्ति देखें 👇-
पात्र अभ्यर्थियों की सूचि देखें।
अन्य भर्तियां 👇-
कृषि विभाग में 3986 पदों में बम्पर भर्ती।
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती।
0 Comments