छ. ग. सिविल जज भर्ती ,, देखें विज्ञापन Civil Judge CGPSC Bharti Notification Release

छत्तीसगढ़ व्यवहार न्यायाधीश / सिविल जज भर्ती , विभागीय विज्ञापन जारी , जल्द करें आवेदन Chhattisgarh Civil Judge recruitment, departmental advertisement released, apply soon

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिए है। जारी विज्ञापन अनुसार 05 जून से 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। व्यवहार न्यायाधीश के पदों में जाने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले कृपया अभ्यर्थी सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्यापन अवश्य करें और अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के रिक्त पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

पद का नाम - सिविल जज / व्यवहार न्यायाधीश 

    अनारक्षित - 21 

    अनु. जाति - 06 

    अनु. जनजाति - 15 

    अन्य पिछड़ा वर्ग - 07 

     कुल पद - 49 

वेतनमान - सिविल जज के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 77840 - 136520 लेवल J -1 के तहत भुगतान किए जायेंगे। 

शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से विधि स्नातक की उपाधि। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01 .2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

आवेदन की तिथियां -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 05 जून 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 24 जून 2023 तक 

नोट - सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

सिविल जज भर्ती परीक्षा विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्तियां 👇- 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक 322  पदों में भर्ती। 

पटवारी  बम्पर भर्ती। 

डाक विभाग 12828 पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी। 

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments