छ.ग. राजस्व विभाग सीधी भर्ती ,, देखें जिलावार विज्ञापन CG Revenue Department Government Vacancy Download District Wise Notification

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों में सीधी भर्ती जारी ,, देखें जिलावार विभागीय विज्ञापन Direct recruitment in various posts under Chhattisgarh Revenue Department continues, see district wise departmental advertisement

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग के द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश के कई जिलों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिक्त पदों मो सीधी भर्ती के माध्यम से पूर्ति की जाएगी। रिक्त पदों में आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जा सकता है। यदि आप भी सहायक ग्रेड 03 , स्टेनोटायपिस्ट , वाहन चालक , भृत्य एवं चौकीदार के नियमित पदों में जाने के इच्छुक है तो कृपया नीचे जिलावार दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   सहायक ग्रेड 03 

   स्टेनोटेपिस्ट 

   वाहन चालक 

   शीघ्र लेखक 

   प्रोसेस वर्कर 

   अर्दली 

   चौकीदार 

   भृत्य 

   फर्रास 

पद संख्या एवं आरक्षणवार पद विवरण सम्बंधित जिले के विज्ञापन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 23 मई 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि -  23 जून 2023 तक

नोट - सभी जिलों में अलग - अलग तिथि निर्धारित है। 

आवेदन भेजने का पता - सम्बंधित जिला का विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन कैसे भेजें - पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

 वेतनमान - सभी पदों हेतु अलग - अलग वेतनमान निर्धारित है कृपया विभागीय विज्ञापन का अच्छे से अध्ययन करें।

शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं , 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण हो पद अनुसार भिन्न - भिन्न योग्यता निर्धारित है। कृपया सम्बंधित जिले का विज्ञापन देखें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें 👇-

जिलावार विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें 👇- 

विभागीय विज्ञापन जिला बस्तर यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला बिलासपुर यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन बलौदाबाजार यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला बीजापुर यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला महासमुंद यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला जांजगीर - चाम्पा यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला नारायणपुर यहाँ देखें। 

रेगुलर प्यून भर्ती रायपुर विज्ञापन यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन कोंडागांव भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी कवर्धा भर्ती नोटिफिकेशन। 

विभागीय विज्ञापन कांकेर भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन जिला दुर्ग भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

आदिवासी विकास शाखा कवर्धा भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

वर्तमान में भरे जा रहे अन्य विभाग के सरकारी नौकरी भर्ती 👇👇- 

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments