शिक्षा विभाग , राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग में 671 पदों की सीधी भर्ती CG Shiksha Vibhag And Revenue Department Government Vacancy Notification

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर , शिक्षा एवं राजस्व विभाग में 671 पदों की बम्पर भर्ती CG direct recruitment of 671 posts in revenue department in education department

a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार जिला के राजस्व , शिक्षा एवं अन्य विभागों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 671 पदों में सीधी भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सरकारी पदों में नौकरी हेतु जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें और दिए गए निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेवें। 

विभागीय विज्ञापन -

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में डाक द्वारा आवेदन 01 जून 2023 से आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी नौकरी करने  इच्छुक है तो निर्देशानुसार डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   सहायक ग्रेड 03 

   स्टेनोग्राफर 

   स्टेनो टायपिस्ट  

   भृत्य 

   वाहन चालक 

   चौकीदार 

   प्रोसेस वर्कर 

   फर्रास 

   अर्दली 

   कुलपद - 671 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 जून 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 26 जून 2023 तक 

आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

शैक्षणिक अर्हता - 5 वीं , 8 वीं ,10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण (सभी पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक अर्हता निर्धारित की गई है ) कृपया विभागीय विज्ञापन में विस्तार से देखें। 

वेतनमान - सभी पदों हेतु अलग - अलग वेतनमान निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को स्टायपेंड वेतनमान दी जाएगी। 

     सहायक ग्रेड 03 - वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 

      स्टेनोग्राफर - वेतन मेट्रिक्स लेवल 7 

      स्टेनो टायपिस्ट - वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 

      भृत्य - वेतन मेट्रिक्स लेवल 1 

      वाहन चालक - वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 

      चौकीदार - वेतन मेट्रिक्स लेवल 1 

      प्रोसेस वर्कर - वेतन मेट्रिक्स लेवल 1 

      फर्रास - वेतन मेट्रिक्स लेवल 1 

      अर्दली - वेतन मेट्रिक्स लेवल 1 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती👇 - 

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

पटवारी के पदों में भर्ती , देखें विज्ञापन। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments