बिग ब्रेकिंग - भीषण गर्मी के चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश में वृद्धि ,,, अब 25 जून तक बंद रहेगी स्कूल Big Breaking - Increase in summer vacation due to severe heat,,, now school will remain closed till June 26

 a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश मे पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए माननीय मुख्य मंत्री ने ग्रीष्म कालीन अवकाश को 25 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष 16 जून से नए सत्र की शुरुआत होती है , लेकिन इस वर्ष वर्तमान में भीषण गर्मी , उमस और लू चलने के कारण स्कूल खुलने के तिथि में 10 दिनों की वृद्धि की गई है। अब प्रदेश के सभी शासकीय और निजी विद्यालय 16 जून के बजाय 26 जून से खुलेंगे। 


देखें मुख्य मंत्री का ट्वीट 👇👇-



रोजगार न्यूज़ इसे भी अवश्य देखें -

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक बम्पर भर्ती। 

पटवारी  बम्पर भर्ती। 

डाक विभाग 12828 पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी। 

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments