ग्रामीण बैंक 8594 पदों में बम्पर भर्ती CG RRB IBPS Bank Job Notification Download Apply Online

छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य ग्रामीण बैंकों में निकली 8594 पदों की बम्पर वेकेंसी Bumper vacancy of 8594 posts in Chhattisgarh State Gramin Bank and other banks

a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंको में भर्ती हेतु बम्पर वेकेंसी निकली है। ग्रामीण बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन अर्थात IBPS द्वारा उक्त पदों में भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि आप भी ग्रामीण बैंक में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

आईबीपीएस द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 जून 2023 से शुरू हो गई है। आवेदक आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   ऑफिस असिस्टेंट 

   ऑफिस स्केल - 1 

   ऑफिस स्केल - 2  ( जनरल बैंकिंग )

   ऑफिस स्केल - 2 ( IT )

   ऑफिस स्केल - 2 (CA )

   ऑफिस स्केल - 2 (Law )

   ऑफिस स्केल - 2 (ट्रेजरी मैनेजर )

   ऑफिस स्केल - 2 (मार्केटिंग )

   ऑफिस स्केल - 2 (एग्रीकल्चर )

   ऑफिस स्केल - 2 (सीनियर मैनेजर )

   कुलपद - 8594 

ऑनलाइन आवेदन की तिथि -

प्रारंभिक तिथि - 01 जून 2023 तक 

अंतिम तिथि - 21 जून 2023 तक 

संसोधित अंतिम तिथि - 28 जून 2023 

विभागीय वेबसाइट - ibps.in 

ऑनलाइन आवेदन लिंक - यहाँ ओपन करें। 

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जून 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। पद अनुसार अलग - अलग आयु सीमा निर्धारित है। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

आवेदन शुल्क - आईबीपीएस ग्रामीण बैंक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नानुसार शुल्क भुगतान करने होंगे। 

अनु, जाति , जनजाति  एवं निःशक्त - 175 रु.

अन्य वर्ग - 850 रु. 

उक्त आवेदन शुल्क को ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇- 

आईबीपीएस ग्रामीण बैंक भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇-

पटवारी  बम्पर भर्ती। 

डाक विभाग 12828 पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी। 

जिला सहकारी बैंक में बम्पर भर्ती। 

1484 पदों में वनरक्षक भर्ती जारी , जल्द करे आवेदन आवेदन। 

ग्राम सेवक के पदों में बम्बर भर्ती , देखें अधिसूचना। 

छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती। 

वनरक्षक 1881 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सहायक प्रबंधक की भर्ती। 

लेबर इन्स्पेक्टर की भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments