छत्तीसगढ़ प्लाटून कमांडर एवं प्रधान आरक्षक की भर्ती Chhattisgarh Armed Forces Assistant Platoon Commander and Head Constable Recruitment

 a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल  CG Sashastra Bal Bharti Notification 2023अंतर्गत सहायक प्लाटून कमांडर एवं प्रधान आरक्षक के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अंतर्गत सहायक प्लाटून कमांडर और प्रधान आरक्षक के पदों में जाने के इच्छुक है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 


विभागीय विज्ञापन 👇- 

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिस वाहिनियों में रिक्त सहायक प्लाटून कमांडर और प्रधान आरक्षक के रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति प्रदन की गई है। उक्त रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र पुलिस विभाग के विभागीय वेबसाइट - www.cgpolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

सहायक प्लाटून कमांडर 

प्रधान आरक्षक 

कुलपद - 75 

प्रस्तावित भर्ती कार्यक्रम - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 20 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवम्बर 2023 तक 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

सहायक प्लाटून कमांडर - लेवल 6 के अनुसार 25300 - 80500 रु. 

प्रधान आरक्षक - वेतन मैट्रिक्स लेवल 05 के अनुसार 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.2023 के आधार पर न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान  करना होगा - 

   सामान्य - 200 रु.

   पिछड़ा वर्ग - 200 रु.

   अनु. जाति - 125 रु. 

   अनु. जनजाति - 125 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें - 

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्लाटून कमांडर भर्ती pdf विज्ञापन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇- 

संचालनालय कृषि विभाग में 113 पदों की बम्पर भर्ती। 

उच्च शिक्षा विभाग में 260 पदों की बम्पर भर्ती। 

सहायक ग्रेड 03 के 143 पदों में बम्पर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों में भर्ती। 

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 112 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड में निकली बम्पर भर्ती। 

विद्युत् विभाग 429 पदों में सीधी भर्ती। 

जिला सहकारी और राज्य सहकारी बैंक में निकली एक और वेकेंसी। 

शिक्षक विभाग 1000 से भी अधिक पदों में भर्ती। 

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती

Post a Comment

0 Comments