a2zkhabri.com न्यूज़ - कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के बच्चों का अर्धवार्षिक परीक्षा 23 नवम्बर 2023 से शुरू हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय सारणी जारी करने के बाद बीआरसी के माध्यम से प्रश्न पत्रों का वितरण भी किया जा चूका है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी परीक्षा समय सारणी अनुसार प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला की अर्धवार्षिक परीक्षा 23 नवम्बर से शुरू होगी। प्राथमिक शाला की परीक्षा 28 नवम्बर को समाप्त होगी वहीँ मिडिल स्कूल की परीक्षा 30 नवम्बर को समाप्त होगी।
जिला से प्राप्त हुआ प्रश्न पत्र - जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के निर्देश पर जिला के सभी स्कूलों को बीआरसी एवं संकुल केंद्र के माध्यम से प्रश्न पत्र का वितरण किया जा रहा है। परीक्षा संपन्न होते ही प्रश्न पत्र का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम भी घोषित करने होंगे।
समय सारणी देखें 👇-
सुबह लगेगी स्कूल - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा समय सारणी जारी की गई है उसके अनुसार प्राथमिक स्कूल की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक और मिडिल स्कूल की परीक्षा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। समय सारणी अनुसार परीक्षा के होते तक प्रातः पाली में लगाया जाएगा।
0 Comments